Lion Buffalow Fight Video: जंगल (forest) में अक्सर ताकतवर खूंखार जानवर (wild animal) कमजोर जीव-जंतुओं (animal viral video) को अपना शिकार बनाते नजर आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि जो कमजोर दिखें वो कभी कुछ नहीं कर सकता. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें दो बब्बर शेर एक भैंस पर जोरदार हमला (two lions attacking a buffalo) करते दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में आगे जंगल के राजा (king of the jungle) को मैदान छोड़कर दुम दबाकर भागते देखा जा सकता है.
दो शेरों ने भैंस पर किया अटैक (Lion attack buffalo)
वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक भैंस को दो शेरों (Lion Attack) को मात देते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोगों को ताज्जुब हो रहा है कि, आखिर शिकारी कैसे शिकार से डर कर उल्टे पैर भाग रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भैंस पूरी ताकत लगाकर दो शेरों (Wild life Encounter) से लड़ रही है. हमले के वक्त जहां एक शेर भैंस की गर्दन पकड़कर लटक जाता है. वहीं दूसरा शेर उस पर लगातार हमला कर रहा होता है. इस स्थिति में भी भैंस आखिरी दम तक बब्बर शेरों का आमना-सामना करती रहती है.
यहां देखें वीडियो
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) June 8, 2023
पर्यटकों के सामने बब्बर शेरों ने किया भैंस पर हमला (Lion attack buffalo in front of tourists)
आप देखेंगे कि, अगले ही पल भैंस एक शेर को अपने सींगों से दबा देती है, जिसे देखकर दूसरा शेर (Wild life Behavior) घबरा जाता है और भैंस को छोड़ देता है. इस दौरान भैंस (Buffalo Survival) तेजी से पर्यटकों (Safari Experience) की गाड़ी की ओर दौड़ती है. शेर भी भैंस के पीछे-पीछे भागते हैं, लेकिन इसके बाद भी शेरों को फिर से भैंस पर हमला करने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि भैंस पास में मौजूद तालाब में घुस जाती है. सोशल मीडिया (Safari Adventure) प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस वीडियो (Wild life Photography) को @Animal_WorId नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को 8 जून को शेयर किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं