अभद्र भाषा और ट्रोल करने की कोशिश की तो बंद होगा ट्विटर अकाउंट.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है. किसी के लिए टाइम पास तो किसी के लिए जरूरत बन गया है. आज कल लोग बिजनेस भी सोशल मीडिया के जरिए करते हैं. यही नहीं, किसी को ट्रोल करना हो या फिर गंदी-गंदी गालियां देनी हो. सोशल मीडिया पर सबकुछ होता है. ऐसे में ट्विटर पर ऐसी चीज लेकर आया है जिससे काफी हद तक ट्रोलिंग खत्म हो जाएगी. जी हां, 18 दिसंबर से ट्विटर पर कुछ नए रूल्स को शामिल किया जाएगा. जिसमें ये भी शामिल है.
पढ़ें- KRK ने ट्विटर की नाक में किया दम, सस्पेंड होते ही बना रहे हैं नया एकाउंट
ऐसा करने की कोशिश की तो बंद होगा अकाउंट
अभद्र भाषा और ट्रोल करने की कोशिश की तो बंद होगा अकाउंट. देखा जाता है कि लोग आलोचना करते वक्त या फिर किसी का मजाक उड़ाते वक्त गलत भाषा का उपयोग करते हैं. जो पहले डिलीट नहीं होती है. ट्विटर की नई हेटफ़ुल कंडक्ट पॉलिसी के मुताबिक, 18 दिसंबर से ट्विटर ने किसी को अभद्र भाषा लिखने का या फिर किसी को ट्रोल करने की कोशिश करता है ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर देगा.
पढ़ें- ट्विटर ने ट्रंप व जर्मन चांसलर मर्केल नाम के 45 फर्जी अकाउंट को किया बंद
सस्पेंड करने से पहले देगा चेतावनी
अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो ट्विटर सबसे पहले यूजर को ट्वीट डिलीट करने की चेतावनी देगा. फिर ऐसा किया तो ट्विटर अकाउंट को ही सस्पेंड कर देगा. जिसके बाद यूजर ट्विटर पर एन्टर नहीं हो पाएगा जब तक उसका अकाउंट वापस नहीं ओपन हो जाता.
पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटी रकम, फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स
ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि किसी ने ट्रोल करने की कोशिश या फिर अभद्र भाषा का उपयोग किया और उसकी शिकायत तक की गई. जिसके बाद ट्विटर एक्शन लेता था. कई बार बॉलीवुड सेलेब्स को भी ट्रोल करने की कोशिश हो चुकी है. जिसके बाद शिकायतें भी हो चुकी हैं. लेकिन 18 दिसंबर से बिना किसी शिकायत के खुद ही एक्शन लेगा.
पढ़ें- KRK ने ट्विटर की नाक में किया दम, सस्पेंड होते ही बना रहे हैं नया एकाउंट
ऐसा करने की कोशिश की तो बंद होगा अकाउंट
अभद्र भाषा और ट्रोल करने की कोशिश की तो बंद होगा अकाउंट. देखा जाता है कि लोग आलोचना करते वक्त या फिर किसी का मजाक उड़ाते वक्त गलत भाषा का उपयोग करते हैं. जो पहले डिलीट नहीं होती है. ट्विटर की नई हेटफ़ुल कंडक्ट पॉलिसी के मुताबिक, 18 दिसंबर से ट्विटर ने किसी को अभद्र भाषा लिखने का या फिर किसी को ट्रोल करने की कोशिश करता है ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर देगा.
पढ़ें- ट्विटर ने ट्रंप व जर्मन चांसलर मर्केल नाम के 45 फर्जी अकाउंट को किया बंद
सस्पेंड करने से पहले देगा चेतावनी
अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो ट्विटर सबसे पहले यूजर को ट्वीट डिलीट करने की चेतावनी देगा. फिर ऐसा किया तो ट्विटर अकाउंट को ही सस्पेंड कर देगा. जिसके बाद यूजर ट्विटर पर एन्टर नहीं हो पाएगा जब तक उसका अकाउंट वापस नहीं ओपन हो जाता.
पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटी रकम, फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स
कई बार आ चुकी हैं शिकायतें
ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि किसी ने ट्रोल करने की कोशिश या फिर अभद्र भाषा का उपयोग किया और उसकी शिकायत तक की गई. जिसके बाद ट्विटर एक्शन लेता था. कई बार बॉलीवुड सेलेब्स को भी ट्रोल करने की कोशिश हो चुकी है. जिसके बाद शिकायतें भी हो चुकी हैं. लेकिन 18 दिसंबर से बिना किसी शिकायत के खुद ही एक्शन लेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं