विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड : यह सत्तू-सत्तू क्या है, यह सत्तू-सत्तू...

ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड : यह सत्तू-सत्तू क्या है, यह सत्तू-सत्तू...
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस युग में कब क्या ट्रेंड करने लगे, पता ही नहीं चलता, और कभी-कभी तो कुछ ऐसा भी ट्रेंड करने लगता है, जिसके बारे में आखिर तक सही जानकारी नहीं मिल पाती... ऐसा ही कुछ मंगलवार को हुआ, जब अचानक ही ट्विटर पर एक टॉप ट्रेंड की सूची में #MissYouSattu दिखने लगा, और जाकर देखने पर पता चला कि इस हैशटैग के साथ सैकड़ों ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन किसी को भी यह जानकारी नहीं है कि सत्तू आखिर है क्या बला...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #MissYouSattu के साथ पोस्ट करने वाले बहुत-से लोग इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि सत्तू है कौन, लेकिन बहुत-से ट्वीट इस तरह किए गए हैं, जैसे ट्वीट करने वाला सत्तू को बेहद करीब से जानता है...

हां, वैसे ट्विटर पर जाकर जो अंदाज़ा लगाना सबसे आसान है, वह यह है कि सत्तू एक कुत्ता है, जिसकी हाल ही में मौत हुई है (लेकिन असलियत हम भी नहीं जानते)... उसे श्रद्धांजलि देने वाले पोस्ट भी ढेरों हैं, और उसके 'कारनामों' को याद कर आंसू बहाने वालों की तादाद भी अच्छी-खासी है...

इस हैशटैग को लेकर ट्विटर पर मौजूद लोगों के जोश का यह आलम है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा, और उनके ट्विटर एकाउंट की फर्ज़ी तस्वीर बनाकर भी सत्तू को श्रद्धांजलि दिलवा डाली...

खैर आइए, आप भी देखिए, इस 'अनजान' सत्तू को लेकर ट्विटर पर क्या-क्या चल रहा है...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैशटैग सत्तू, सोशल मीडिया, ट्विटर पर ट्रेंड, मिसयूसत्तू, Hashtag Sattu, Social Media, Trending On Twitter, MissYouSattu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com