भारतीय सीरियल जितने मजेदार होते हैं उतना ही उसमें ड्रामा भरा होता है. कब क्या हो जाए कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसा ही कुछ अब हुआ है एक टीवी सीरियल (Tv Show) में जिसे देखकर आपको बहुत हंसी आने वाली है. साथ ही आप इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे और ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि भला क्या ऐसा भी हो सकता है ?
सोशल मीडिया पर एक टीवी सीरियल की वीडियो क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और यह वीडियो काफी मजेदार भी है. इस वीडियो में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जहां टीवी एक्ट्रेस की एक्सीडेंटली शादी (Accidental Shaadi) हो जाती है. कहने का मतलब ये है कि शादी होनी नहीं थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उसकी शादी हो गई. वीडियो देखने के बाद तो आप भी यही सोचने लगेंगे कि ऐसा भी होता है क्या ?
देखें Video:
Don't you love it when you accidentally get married? ????
— (I'm done)ⁿ (@Shayonnita15) March 25, 2021
TV serials circa 2020 pic.twitter.com/gJ6SqGfB6p
इस वीडियो को @Shayonnita15 नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के अबतक 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ही इस पर अपने मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक्ट्रेस चुपचाप बैठी और तभी वहां एक्टर आता है अनोखे अंदाज़ में उनकी शादी हो जाती है.
वीडियो में आप खुद देखिए एक लड़की ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठी है. तभी एक लड़का आता है, वो ड्रेसिंग टेबल से कंघी उटाता. इस दौरान उसकी शेरवाना की बांह में सिंदूर भर जाता है. जैसे ही वो बालों में कंघी करना शुरु करता है, उसकी आस्तीन से सिंदूर निकल कर लड़की की मांग में गिरने लगता है.
Can this please happen with me🥺
— Kheerthan Karunakar | ಕೀರ್ತನ್ ಕರುಣಾಕರ್ (@kheerthan) March 26, 2021
Power of Sindoor 😳😳😳😳😳
— bhedaNepal (@BhedaNepal) March 26, 2021
— niti shekhar (@NitiShekhar) March 26, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं