TV पर मौसम का हाल बता रही थी एंकर, अचानक स्क्रीन पर चलने लगा Porn Video और फिर...

मौसम विज्ञानी मिशेल बॉस मौसम का अपडेट दे रही थीं, तभी उनके पीछे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो (porn clip) चलने लगा. न वो और न ही उनके को-एंकर, कोडी प्रॉक्टर, किसी को भी इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

TV पर मौसम का हाल बता रही थी एंकर, अचानक स्क्रीन पर चलने लगा Porn Video और फिर...

TV पर मौसम का हाल बता रही थी एंकर, अचानक स्क्रीन पर चलने लगा Porn Video

अमेरिका के वाशिंगटन में मौसम का पूर्वानुमान (weather forecast) देख रहे दर्शकों को रविवार की शाम उस समय थोड़ा झटका लगा जब एक स्थानीय समाचार चैनल ने गलती से एक अश्लील क्लिप प्रसारित कर दी. वाशिंगटन के स्पोकेन में स्थित एक स्थानीय सीबीएस-संबद्ध समाचार आउटलेट केआरईएम ने शाम 6 बजे न्यूजकास्ट के दौरान 13-सेकंड का वीडियो प्रसारित किया.

मौसम विज्ञानी मिशेल बॉस मौसम का अपडेट दे रही थीं, तभी उनके पीछे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो (porn clip) चलने लगा. न वो और न ही उनके को-एंकर, कोडी प्रॉक्टर, किसी को भी इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन दोनों ने अपनी रिपोर्ट जारी रखी क्योंकि ग्राफिक वीडियो बैकग्राउंड में चलाए जाने से पहले मौसम फुटेज में कटौती कर रहा था.

एडवीक की रिपोर्ट के अनुसार, केआरईएम ने अपने 11 बजे प्रसारण के दौरान "अनुचित" वीडियो के लिए माफी मांगी. स्टेशन ने कहा, "केआरईएम 2 में आज रात 6 बजे हमारे न्यूजकास्ट में कुछ हुआ, हम सभी उसके लिए माफी मांगना चाहते हैं." "शो के पहले भाग में एक अनुचित वीडियो प्रसारित किया गया. हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो."

KREM की मूल कंपनी के एक कार्यकारी ने पुष्टि की कि चैनल ने गलती से एक्स-रेटेड फ़ुटेज प्रसारित करने के लिए माफ़ी मांगी थी. TEGNA के मुख्य संचार अधिकारी ऐनी बेंटले ने कहा, "हमने कल रात अपने 11 बजे के न्यूजकास्ट के दौरान अपने दर्शकों से माफी मांगी.

दर्शकों से कई संबंधित कॉल आने के बाद स्पोकेन पुलिस विभाग अब घटना की जांच कर रहा है.

विभाग ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, "स्पोकेन पुलिस विभाग की विशेष पीड़ित इकाई ने रविवार शाम को एक स्थानीय समाचार आउटलेट को जवाब दिया, जब स्टेशन की मौसम रिपोर्ट के दौरान दर्शकों की स्क्रीन पर एक पॉर्न वीडियो दिखाई दिया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2017 में इसी तरह की एक घटना में सामने आई थी, जब बीबीसी के एक सतर्क दर्शक ने एक कर्मचारी को काम पर एक्स-रेटेड क्लिप देखते हुए देखा. एक लाइव प्रसारण के दौरान समाचार देने वाले एक एंकर के पीछे बीबीसी कर्मचारी की स्क्रीन दिखाई दे रही थी.