विज्ञापन

बिजली की रफ्तार से कछुए ने दबोचा सांप, VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें

Viral Video: आम धारणा है कि कछुए धीमे, शांत और शाकाहारी होते हैं, लेकिन एक वीडियो ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. वीडियो में कछुआ सांप का शिकार करते नजर आ रहा है.

बिजली की रफ्तार से कछुए ने दबोचा सांप, VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें

Kachhua ne kiya saanp ka shikar: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. आम धारणा है कि कछुए धीमे, शांत और शाकाहारी होते हैं, लेकिन एक वीडियो ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. इस वीडियो में कछुआ न सिर्फ एक्टिव नजर आता है, बल्कि सांप जैसे खतरनाक जीव पर घातक हमला भी करता है. वीडियो की शुरुआत में एक कछुआ नदी किनारे चट्टानों के पास शांत बैठा दिखता है. नदी का बहाव तेज है और उसी धारा में एक सांप बहता हुआ उसके करीब पहुंचता है. वहां कुछ पल रुकने के बाद जैसे ही सांप आगे बढ़ने की सोचता है, कछुआ अचानक अलर्ट हो जाता है और फिर जो होता है, वो किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं.

जब कछुआ बना शिकारी (turtle vs snake video)

धीरे-धीरे आगे बढ़कर कछुआ अचानक फुर्ती से सांप पर झपटता है और अपने मजबूत जबड़ों में उसे जकड़ लेता है, फिर उसे खींचते हुए पानी के भीतर चट्टानों के नीचे ले जाता है और गायब हो जाता है. इस पूरे घटनाक्रम ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. यह वीडियो एक्स (Twitter) पर @AMAZlNGNATURE नामक पेज ने शेयर किया था और अब तक इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा, 'यह तो कमांडो कछुआ निकला.' तो किसी ने लिखा, 'मेरी पूरी सोच ही बदल गई.'

यहां देखें वीडियो

कछुए ने सांप को दबोचा (turtles eat snakes and worms)

कई यूजर्स को यकीन ही नहीं हुआ कि कछुआ सांप का शिकार कर सकता है. इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि प्रकृति अपने भीतर कई अनदेखे और अनजाने रहस्य छुपाए हुए है. हम जिन्हें कमजोर, धीमा या साधारण समझते हैं, वे भी कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं जो पूरी सोच बदल देता है. यह घटना (turtle attack on snake) सिर्फ हैरान करने वाली नहीं, बल्कि सीखने लायक भी है. यह बताती है कि प्रकृति में हर जीव की अपनी रणनीति, ताकत और समय होता है और जब वक्त आता है, तो सबसे शांत जीव भी सबसे बड़ा झटका दे सकता है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com