विज्ञापन

बकरी के बच्‍चे को फीमेल डॉग ने पिलाया दूध, मेमने की दूसरी 'मां' ने यूं दिखाई ममता, देखें वायरल वीडियो

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स तेलुगु में बात कर रहा है, जो बताता कि कैसे ये नजारा देखते हुए वो खुद भी भावुक हो गया.

बकरी के बच्‍चे को फीमेल डॉग ने पिलाया दूध, मेमने की दूसरी 'मां' ने यूं दिखाई ममता, देखें वायरल वीडियो
  • आंध्र प्रदेश के अराकू में एक फीमेल डॉग अपने बच्चों के साथ बकरी के मेमने को भी दूध पिलाती दिखी.
  • मेमने की मां अक्सर झुंड के साथ चरने चली जाती है और मेमना अकेला रह जाता है, तो फीमेल डॉग देखभाल करती है.
  • ये घटना जानवरों में भी ममता और करुणा की भावना मौजूद होने का एक प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत करती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पाडेरू:

आंध्र प्रदेश के अराकू से एक ऐसा भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान खींचा है. वीडियो में एक कुतिया (फीमेल डॉग), अपने बच्‍चों (पिल्‍लों) के साथ-साथ एक बकरी के बच्चे (मेमने) को भी दूध पिलाती नजर आ रही है. ये दृश्य अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एक घर में रिकॉर्ड किया गया है, जहां फीमेल डॉग, बकरी के बच्चे को बेहद स्नेहपूर्वक न सिर्फ दूध पिलाती है, बल्कि उसे चाटकर अपनापन भी जताती है. 

वहीं पास में फीमेल डॉग के बच्‍चे भी खेलते दिखते हैं, लेकिन वो बकरी के बच्चे के प्रति भी पूरी ममता दिखाती है. जो भी ये वीडियो  देख रहा है, वो भावुक हो जा रहा है.   

मेमने को मिली दूसरी 'मां'

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बकरी की मां अक्सर चरने के लिए झुंड के साथ बाहर चली जाती है, जिससे उसका बच्चा (मेमना) अकेला रह जाता है. ऐसे में इस फीमेल डॉग ने उसे, जैसे गोद ही ले लिया है. ये अनोखा रिश्ता अब लोगों के बीच प्राकृतिक ममत्व और करुणा की मिसाल बन गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स तेलुगु में बात कर रहा है, जो बताता कि कैसे ये नजारा देखते हुए वो खुद भी भावुक हो गया. ये घटना दिखाती है कि ममता और देखभाल की भावना सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि जानवरों में भी यह गुण गहराई से मौजूद होता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com