विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

Pune Satara Highway Video: ड्राइवर को आया चक्कर पेट्रोल पंप पर घुसता चला गया ट्रक, CCTV में रिकॉर्ड हुआ भयंकर नजारा

Petrol Pump Accident Video: हाल ही में पुणे-सतारा हाइवे पर हुए एक हादसे ने पब्लिक की हालत खराब कर दी. हादसे की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं.

Video:'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' Pune Satara Highway पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

Pune Satara Highway Petrol Pump Accident: एक बड़ी मशहूर कहावत है 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' यह कहावत हाल ही में हुए एक हादसे (Viral Accident video) को बयां कर रही है. दरअसल, हाल ही में एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जो कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे-सतारा हाइवे (Pune-Satara Highway) पर था. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज (cctv) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया (social media) यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. 

वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि, पेट्रोल पंप (petrol pump) पर डीजल भरवाने आए ट्रक ने पहले से तेल भरवा रही जीप को पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद खुद ही पेट्रोल मशीन (petrol pump accident) को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया, इसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ट्रक के चालक ने पेट्रोल पंप पर तांडव मचा दिया. घटना 22 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 बजे हुई जब हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर ट्रक पलट गया. 

बताया जा रहा है कि, चालक का ट्रक पर से संतुलन बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रक तेल भरवा रही जीप को टक्कर मारते हुए आगे पेट्रोल पंप के मशीन को उखाड़ते हुए चला जाता है. वो तो यह गनीमत रही कि, जीप में बैठे शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई और न ही पेट्रोल पंप पर आग लगी. वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
 

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pune Satara Highway, Pune Satara Highway Accident, Road Accident, Accident Video, पेट्रोल पंप एक्सीडेंट, Petrol Pump Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com