
जहां कैब ड्राइवर (Cab Driver) से एक्स्ट्रा पैसा मांगने पर पैसेंजर की लड़ाइयां तक हो जाती हैं. वहां इस कैब ड्राइवर ने ऐसा काम किया है कि हर कोई इसकी गाड़ी में ही सफर करना चाहेगा. दरअसल, इस कैब ड्राइवर ने अपनी रेंट कार को 1 BHK प्लॉट में बदल दिया है. इस ड्राइवर की कार में पैसेंजर को आरामदायक सफर के साथ खाने की कई चीजें मिल रही हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया पर इस कैब ड्राइवर के साथ सफर का अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस महिला पैसेंजर ने 1 BHK वाली इस कैब की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें आपको कार के अंदर खाने-पीने के कई आइटम देखने को मिल सकते हैं.
सफर में घर जैसा मजा (Travelling In A 1 BHK)
इस कैब ड्राइवर का नाम अब्दुल कादिर है और यह पूरा आइडिया उन्हीं का है. कादिर की कैब में सफर करने वालों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, पानी, स्नैक्स (चिप्स), खिलौने, यहां तक कि दवाइयां भी मौजूद हैं. इसके अलावा कैब के एक कोने में डस्टबिन भी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कैब में मौजूद खाने-पीने की ये सभी चीजें यात्रियों के लिए मुफ्त हैं. इसके अलावा कादिर ने कैब में एक फीडबैक डायरी भी रखी है, इसमें पैसेंजर अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे. कादिर की पैसेंजर पर मेहरबानी की यह खबरें अखबारों में भी छप चुकी हैं, जिसकी एक कटिंग उन्होंने अपनी कैब में भी चिपकाई हुई है. कैब ड्राइवर का यह मजेदार और पैसेंजर्स का फ्री में पेट भरने वाला आइडिया काफी काम कर रहा है और उन्हें ऑनलाइन अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Literally traveling in a 1bhk today. Hands down the coolest Uber ride ever! pic.twitter.com/O3cHSF30o2
— Akaanksha Shenoy (@shennoying) April 25, 2025
महिला यात्री ने शेयर किया एक्सपीरियंस (Delhi Cab With Free Food Items)
वहीं, महिला ने अपने एक्स हैंडल पर अपने सफर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कैब में बैठी हुई हैं और आगे ड्राइवर भी नजर आ रहा है. तस्वीरों में देखेंगे कि कैसे सीट का पिछला हिस्सा खाने-पीने की चीजों से लदा हुआ है. कार के अंदर की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर महिला ने लिखा है, 1BHK फ्लैट में सफर करने का आनंद लिया, कैब ड्राइवर को मेरा सलाम'. अब महिला के इस पोस्ट पर लोग कैब ड्राइवर की दरियादिली पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर कर अन्य कैब ड्राइवर को ऐसा करने की सलाह दी है. कई ऐसे भी हैं, जो इस कैब ड्राइवर को बुक करना चाहते हैं.
लोग भी हुए उतावले (Delhi Cab Travelling In A 1 BHK)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, आप उसे सफर का भुगतान नहीं कर रहे बल्कि किराया दे रहे हैं. दूसरा यूजर लिखता है, फीडबैक बुक कार की बैक पॉकेट में नजर आ रही है. तीसरे यूजर ने इस कैब को यात्रियों की सड़क पर सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. इसने लिखा है, 'लोगों के तारीफ करने बावजूद बता दूं कि यह कार पिछली सीट पर यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए सुरक्षा के लिए खतरा है, अगर ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, तो पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति आगे की ओर बढ़ जाएगा और उन सभी कंटेनरों से टकराएगा, जिससे उसे चोट लग सकती है, सिर पर लगी चोट सीधे उन सभी बोतल से टकराएगी जो उसने लगाई हुई है, यह कार बहुत असुरक्षित होगी और दुर्घटना की स्थिति में चोट का कारण बन सकती है'. लोग इस यूजर की बात को नजरअंदाज कर बस इस कैब के सफर का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: वर्कप्लेस पर जरूरत से ज्यादा ईमानदारी पड़ सकती है भारी, जानें क्या बोल रहे एक्सपर्ट, दी ये सलाह
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं