विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2011

छेड़छाड़ से परेशान युवती चलती ट्रेन से कूदी

महिला डिब्बे में एक व्यक्ति घुस आया और इस युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। युवती चिल्लाई, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
त्रिचूर :केरल:: जिले में एक युवती कथित तौर पर छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई। युवती की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक यह युवती मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे वाल्लाथोल नगर और शोरनुर रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर अचेत अवस्था में मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं। उन्होंने बताया कि खबरों के मुताबिक एरनाकुलम-शोरनुर पैसेंजर के लगभग खाली पड़े महिला डिब्बे में एक व्यक्ति घुस आया और इस युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। युवती चिल्लाई, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया, जिसके बाद वह कथित तौर पर कूद गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि 23 वर्षीय यह युवती ट्रेन से कूदी या उसे उस व्यक्ति ने धक्का दिया। युवती कोच्चि की एक निजी फर्म में काम करती है और घटना के समय अपने घर मंजाकड़ जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के त्रिचूर से आगे जाने पर महिला डिब्बा आम तौर पर खाली रहता है, पर इसमें कोई रेलवे सुरक्षाकर्मी या पुलिस का जवान मौजूद नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन, छेड़छाड़, युवती, Train, Teasing, Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com