धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की बहू टीना अंबानी (Tina Ambani) ने दिवंगत बिजनेस टाइकून को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों की एक सीरीज में टीना अंबानी ने बताया, कि कैसे दिवंगत व्यवसायी को हर दिन उनके परिवार द्वारा याद किया जाता है.
टीना अंबानी के पोस्ट में भारतीय इतिहास के सबसे महान उद्यमियों में से एक माने जाने वाले धीरूभाई अंबानी को सम्मान देने वाले फॉलोअर्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं.
Pappa, your presence is felt always. Your guidance is missed, your memories are treasured, your light is cherished.
— Tina Ambani (@AmbaniTina) July 6, 2021
Today and every day. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/WOTi4vbCVZ
रिलायंस समूह ने भी अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "उनके बिना एक और साल, लेकिन उनकी शिक्षाएं हर पल हमारे साथ हैं ... हमें समझदार होने और बेहतर करने का साहस दे रही हैं.
His golden words evoke the conviction, commitment and passion we need to drive us. Another year without him, but his teachings are by our side every moment… giving us the courage to be wiser and do better. pic.twitter.com/ZkSBMtYUEY
— Reliance Group (@reliancegroup) July 6, 2021
कई सार्वजनिक हस्तियों ने भी इस अवसर पर धीरूभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई. नाइक ने एक ट्वीट में लिखा, "प्रख्यात उद्योगपति पद्म विभूषण धीरूभाई अंबानी जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं."
Remembering Eminent Industrialist Padma Vibhushan Dhirubhai Ambani ji on his Death Anniversary.
— Shripad Y. Naik (@shripadynaik) July 6, 2021
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा, "श्री धीरूभाई अंबानी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए. उन्होंने रिलायंस की विकास कहानी लिखी और एक आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की."
Paying my humble tribute to Shri #DhirubhaiAmbani on his death anniversary. He scripted the growth story of #Reliance & envisioned a self-reliant India. His innumerable contributions have transformed numerous lives & continues to empower millions of people. pic.twitter.com/jFaWIyTyCd
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) July 6, 2021
परिमल नथवानी ने कहा, "आज मेरे गुरु श्री धीरूभाई अंबानी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. यह मुझ पर उनका अटूट विश्वास था जिसने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं."
Remembering my mentor Shri Dhirubhai Ambani today on his #DeathAnniversary. It was his unrelenting confidence in me that has made me who I am. I shall be forever grateful for his support & guidance. Years after he has passed, his legacy lives on! #DhirubhaiAmbani @flameoftruth pic.twitter.com/J1bzEEG8E4
— Parimal Nathwani (@mpparimal) July 6, 2021
बता दें कि धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर, 1932 को सौराष्ट्र के चोरवाड़ गाँव में हुआ था. 2002 में मुंबई में आघात के बाद उनका निधन हो गया. 2016 में, श्री अंबानी को मरणोपरांत व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं