टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Trending Video) कर रहे हैं. जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) के हर वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इसी बीच टिकटॉक पर रानू मंडल से जुड़े कई वीडियो वायरल (Ranu Mondal Video) हो रहे हैं. जिसे 'टिकटॉक की रानू मंडल' ने बनाया है. टिकटॉक क्रिएटर स्वप्नो आकाश ने अपने अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो रानू मंडल के लुक में लिप सिंक कर रहे हैं. उनके हर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में स्वप्नो उस वीडियो की लिप सिंक कर रहे हैं, जिसमें रानू मंडल ने कहा था, 'भगवान बहुत प्यार करता है मुझे...' टिकटॉक पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा पति-पत्नी के फनी वीडियो भी टॉप ट्रेंड में हैं. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. 'TikTok की रानू मंडल' ने मचाया धमाल: 'टिकटॉक की रानू मंडल' के कई वीडियो छाए हुए हैं. शख्स रानू मंडल के लुक में शानदार वीडियो बनाता दिख रहा है. टिकटॉक क्रिएटर स्वप्नो आकाश ने इस वीडियो को क्रिएट किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
2. पति-पत्नी का फनी वीडियो वायरल: पति-पत्नी का फनी वीडियो भी छाया हुआ है, जिसमें पति पत्नी के ऊपर टॉवल रख देता है और पिटाई करना शुरू कर देता है. जब पत्नी टॉवल हटाती हैं तो देखें क्या होता है...
3. ‘अखियों से गोली मारे…' पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस: कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'पति-पत्नी और वो' का 'अखियों से गोली मारे...' सॉन्ग टिकटॉक पर भी छाया हुआ है. इस गाने पर लड़की ने जबरदस्त डांस किया.
4. दोस्त से पैसे मांगने का अनोखा तरीका: इस वीडियो में शख्स ने अनोखे अंदाज में दोस्त से 200 रुपये उधार मांगे. देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
5. पति ने पत्नी की नाक में ईयरफोन डालकर सुनाया गाना: पति-पत्नी का ये फनी वीडियो भी ट्रेंड में है. इस वीडियो में पति पत्नी के नाक में लगाकर उसको गाने सुना रहा है. देखिए ये वायरल वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं