विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

अचानक टूरिस्टों के पास आकर दहाड़ने लगा टाइगर, जान बचाकर भागे लोग, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में लोगों से भरी एक गाड़ी के करीब आकर एक खूंखार टाइगर दहाड़ लगाने देखा जा सकता है, जिसे देखकर गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.

अचानक टूरिस्टों के पास आकर दहाड़ने लगा टाइगर, जान बचाकर भागे लोग, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो
गुस्से से तिलमिलाते टाइगर को दहाड़ मारते देख टूरिस्टों को निकल गईं चीखें

Tiger Attacks Tourist Vehicle During Jungle Safari: जिस टाइगर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, जरा सोचिए अगर वो सामने आ जाये तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. आपने आज तक रिहायशी इलाकों में घुसते बाघ के कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें कई बार खूंखार शिकार इंसानों पर हमला बोलते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जाता है कि, लोगों से भरी गाड़ी के एक दम करीब आकर एक खूंखार टाइगर दहाड़ लगाने लगता है, जिसे देखकर गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.

यहां देखें वीडियो

डरा देने वाले इस वीडियो में लोगों से भरी एक गाड़ी को जंगल के बीच सड़क से गुजरते देखा जा सकता है. इस दौरान गाड़ी के बगल से एक बाइक निकलती नजर आती है, जिसके गुजरते ही टाइगर मुंह फाड़े हमला बोल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गुस्से में तिलमिलाता टाइगर तेज-तेज दहाड़े मारने लगता है, जिसे सुनकर गाड़ी में मौजूद लोगों की डर की मारे चीखें निकल जाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, अगर वक्त रहते बाइक सवार वहां से नहीं निकलता, तो शायद वह टाइगर का शिकार हो जाता है. वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि, कैसे गाड़ी में सवार कुछ लोग टाइगर को भगाने के लिए चिल्लाने लगते हैं. इस बीच गाड़ी में मौजूद महिलाएं डरते हुए ड्राइवर को वहां से जल्दी निकलने के लिए बोलती हैं. 

वीडियो में डरी सहमी महिलाओं को ड्राइवर को बोलते सुना जा सकता है कि, 'भैया जल्दी चलो... हो गया'. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो रही है. महज 30 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 728.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'भैया जल्दी चलो... हो गया.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'निकले तो शेर देखने ही थे और जब शेर सामने आ गया तो.'

ये भी देखें- साउथ के दम पर, खान्स का स्टारडम!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Attack On Tourist Vehicle, Viral Video, Trending News, Tiger, Tiger Attack On Tourist, Tiger Viral Video, Scary Video, Tiger Attack Safari, Heart Stopping Video, Terrifying Footage, Heart Breaking Video, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, टाइगर का हमला, टाइगर, बाघ, बाघ अटैक, बाघ का हमला, Tiger Suddenly Attacked The Tourist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com