कहा जाता है कि ट्रेक्टर किसानों की आन-बान और शान है. ट्रैक्टर की मदद से किसान अपने सभी काम आसानी से कर लेते हैं. किसानी की सबसे बड़ी खासियत होती है कि खेतों की जुताई से लेकर, फसल ढोने तक का काम ट्रैक्टर से ही करते हैं. इसलिए ट्रैक्टर को किसानों का सच्चा दोस्त कहा जाता है. ट्रैक्टर कई सालों तक चलते भी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर अपनी ट्रोली के साथ कच्ची सड़क पर जा रहा है. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर गन्ने लदे हुए हैं. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. साथ ही साथ इस ट्रैक्टर के बारे में उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर सच्चा साथी है.
दरअसल, बाला देवकते नाम के शख्स ने इस ट्रैक्ट का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- ये ट्रैक्टर 1988 से इनके साथ मौजूद है. इसकी हालत बिल्कुल सही है. अभी ये गन्ने की ढुलाई कर रहा है. करीब 35 साल से ये ट्रैक्टर साथ में है.
वीडियो देखें
We are happiest when our tractors are your lifelong partners. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/MVDMBmBeri
— anand mahindra (@anandmahindra) February 21, 2023
वीडियो देखने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने कहा- हमें बहुत खुशी है कि हमारे ट्रैक्टर बहुत ही लंबे दिनों तक चलते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- महिंद्रा की ट्रैक्टर बहुत ही मज़बूत होती है. कई दिनों तक चलती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही अच्छा लगा देखकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं