सोशल मीडिया पर हैली रॉबिन्स की लव स्टोरी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए लड़के कई तरह के फार्मूला अपनाते हैं. लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक लड़की ने बॉयफ्रेंड बनाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिससे सभी के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर एक ऐसी लव स्टोरी वायरल हो रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन इस लव स्टोरी का अंजाम सुना तो सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. सोशल मीडिया पर ये किस्सा काफी वायरल हो रहा है. लड़की ने खुद ये किस्सा ट्विटर पर सुनाया है. लेकिन हर जगह ये स्टोरी फैल गई और वायरल हो गई.
पढ़ें- दो लड़कियों से गंदी बातें करता था ये लड़का, जज ने इस वजह से नहीं दी सजा
बॉल पर लिखकर चाह रही थीं बॉयफ्रेंड पाना
सोशल मीडिया पर हैली रॉबिन्स ने किस्सा सुनाते हुए कहा- '6 साल पहले मैंने अपना नंबर और नाम लिखकर समुद्र में फेंक दिया था. क्योंकि उन्हें बॉयफ्रेंड मिल सके.' काफी साल तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया. लेकिन 6 साल बाद उनके फोन में एक मैसेज आया. उन्होंने मैसेज की फोटो भी शेयर की थी जिसमें लड़के ने अपना नाम एडम बताया. मैसेज में लिखा था- मुझे एक सॉफ्टबॉल समुद्र किनारे पर मिली है. जिसे सुनकर हैली हैरान रह गईं.
पढ़ें- फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ 'अभद्र' टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
कुछ देर में ही वायरल हुआ ट्वीट
उन्होंने उत्साहित होकर ट्विटर पर ट्वीट किया. जिसे काफी लोगों ने लाइक और कमेंट किया. कुछ ही देर में ये ट्वीट वायरल हो गया और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इनकी अनोखी लव स्टोरी डालने लगे. जिसे देखकर हैली भी हैरान हो गईं. दोनों के बीच बातें आगे बढ़ीं और हैली ने उनसे स्नैपचैट आईडी मांगी. जिसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.
पढ़ें- फेसबुक बता रहा है कैसे पहचानें कौन सी ख़बर है असली और कौन सी है फर्जी?
स्नैपचैट ने खोला राज
एडम के स्नैपचैट आईडी भेजते ही हैली हैरान रह गईं. स्नैपचैट में आईडी का नाम agordan97 था. लेकिन ओपन किया तो नाम ऐश्ले दिखा. जिसके बाद उन्होंने मैसेज पर पूछा कि क्यो तुम्हारा नाम ऐश्ले है. जिसके बाद मैसेज आया- ''सॉरी तुमने मुझे पकड़ लिया. हां, मैं एडम नहीं हूं, मैं लड़का बनकर बात करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं, सॉरी.'' जिसके बाद इस छोटी सी लव स्टोरी को खत्म करते हुए हैली ने ट्वीट किया और बताया कि ये कोई लड़का नहीं बल्की लड़की थी.
पढ़ें- Whatsapp ने जारी किया नया अपडेट, जोड़ा रंगीन स्टेटस फीचर, लेकिन...
घर में दिखी बॉल में लिखा था नाम और नंबर
असल में एडम जिसका स्नैपचै पर नाम ऐश्ले है उसका इसली नाम केल्सी है जो नॉर्थ कैरेलीना में रहती हैं. उन्होंने BUZZFEED को बताते हुए कहा- ''मुझे ये बॉल 6 साल पहले बीच पर पड़ी मिली थी. लेकिन उस वक्त मैंने इतना ध्यान नहीं दिया और घर में रख दी. 6 साल बाद जब मैं घर की साफ सफाई कर रही थी तो मेरी नजर बॉल में लिखे नंबर और नाम पर पड़ी. जिसके बाद मैंने संपर्क किया.'' केल्सी ने बताया कि उन्होंने एडम बनकर इसलिए बात की क्योंकि उन्हें खुद नहीं पता था कि असल में सामने वाला कौन है.
पढ़ें- दो लड़कियों से गंदी बातें करता था ये लड़का, जज ने इस वजह से नहीं दी सजा
When I went to the beach 6 YEARS AGO I wrote my name & number on a softball & threw it into the ocean & told cute guys to text me & I just got a text about it TONIGHT pic.twitter.com/pQvKy838MX
— hayley (@_hrobb) November 12, 2017
बॉल पर लिखकर चाह रही थीं बॉयफ्रेंड पाना
सोशल मीडिया पर हैली रॉबिन्स ने किस्सा सुनाते हुए कहा- '6 साल पहले मैंने अपना नंबर और नाम लिखकर समुद्र में फेंक दिया था. क्योंकि उन्हें बॉयफ्रेंड मिल सके.' काफी साल तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया. लेकिन 6 साल बाद उनके फोन में एक मैसेज आया. उन्होंने मैसेज की फोटो भी शेयर की थी जिसमें लड़के ने अपना नाम एडम बताया. मैसेज में लिखा था- मुझे एक सॉफ्टबॉल समुद्र किनारे पर मिली है. जिसे सुनकर हैली हैरान रह गईं.
पढ़ें- फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ 'अभद्र' टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
कुछ देर में ही वायरल हुआ ट्वीट
उन्होंने उत्साहित होकर ट्विटर पर ट्वीट किया. जिसे काफी लोगों ने लाइक और कमेंट किया. कुछ ही देर में ये ट्वीट वायरल हो गया और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इनकी अनोखी लव स्टोरी डालने लगे. जिसे देखकर हैली भी हैरान हो गईं. दोनों के बीच बातें आगे बढ़ीं और हैली ने उनसे स्नैपचैट आईडी मांगी. जिसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.
पढ़ें- फेसबुक बता रहा है कैसे पहचानें कौन सी ख़बर है असली और कौन सी है फर्जी?
Update: y’all I’m dead, Adam was really Ashley but Ashley was really Kelci pic.twitter.com/aRv7EKDYty
— hayley (@_hrobb) November 12, 2017
स्नैपचैट ने खोला राज
एडम के स्नैपचैट आईडी भेजते ही हैली हैरान रह गईं. स्नैपचैट में आईडी का नाम agordan97 था. लेकिन ओपन किया तो नाम ऐश्ले दिखा. जिसके बाद उन्होंने मैसेज पर पूछा कि क्यो तुम्हारा नाम ऐश्ले है. जिसके बाद मैसेज आया- ''सॉरी तुमने मुझे पकड़ लिया. हां, मैं एडम नहीं हूं, मैं लड़का बनकर बात करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं, सॉरी.'' जिसके बाद इस छोटी सी लव स्टोरी को खत्म करते हुए हैली ने ट्वीट किया और बताया कि ये कोई लड़का नहीं बल्की लड़की थी.
पढ़ें- Whatsapp ने जारी किया नया अपडेट, जोड़ा रंगीन स्टेटस फीचर, लेकिन...
घर में दिखी बॉल में लिखा था नाम और नंबर
असल में एडम जिसका स्नैपचै पर नाम ऐश्ले है उसका इसली नाम केल्सी है जो नॉर्थ कैरेलीना में रहती हैं. उन्होंने BUZZFEED को बताते हुए कहा- ''मुझे ये बॉल 6 साल पहले बीच पर पड़ी मिली थी. लेकिन उस वक्त मैंने इतना ध्यान नहीं दिया और घर में रख दी. 6 साल बाद जब मैं घर की साफ सफाई कर रही थी तो मेरी नजर बॉल में लिखे नंबर और नाम पर पड़ी. जिसके बाद मैंने संपर्क किया.'' केल्सी ने बताया कि उन्होंने एडम बनकर इसलिए बात की क्योंकि उन्हें खुद नहीं पता था कि असल में सामने वाला कौन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं