विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2021

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर 'Black alien' बना यह शख्स, पूरे शरीर में बनवा डाले टैटू- देखें Photos

आजकल हर किसी को अपने शरीर पर टैटू (Tattoo) बनवाने का शौक होता है. लेकिन, क्या आपने किसी ऐसे शख्स को देखा है, जिसने अपने पूरे शरीर पर ही टैटू बनवा डालें हो.

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर 'Black alien' बना यह शख्स, पूरे शरीर में बनवा डाले टैटू- देखें Photos
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर 'Black Alien' बना यह शख्स, पूरे शरीर में बनवा डाले टैटू

आजकल हर किसी को अपने शरीर पर टैटू (Tattoo) बनवाने का शौक होता है. लेकिन, क्या आपने किसी ऐसे शख्स को देखा है, जिसने अपने पूरे शरीर पर ही टैटू बनवा डालें हो. जी हां, फ्रांस में रहने वाले एक शख्स को टैटूज का इतना क्रेज है कि उसने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए हैं और अब उसको कोई पहचान ही नहीं सकता. उसकी दीवानगी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. इस शख्स अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (body transformation) के लिए अबतक अपने शरीर में कई अजीबोगरीब बदलाव करवा डाले हैं. यहां तक की इसने अपनी आंखों की पुतलियों पर भी टैटू बनवा लिए हैं.

देखें Photos:

फ्रांस में रहने वाले 32 साल के एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Loffredo) को सोशल मीडिया पर ब्लैक एलियन (black alien) के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने स्पेन में अपनी नाक को हटवाया है क्योंकि फ्रांस में ऐसा करवाना गैरकानूनी होता है. इंस्टाग्राम पर एंथनी के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एंथनी ने अपने एक इंस्टाग्राम सेशल के दौरान यह भी बताया था कि वह अपनी पूरी त्वचा को हटवाकर उसपर मेटल लगवाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे नाक और अपर लिप के बाद अपने पैर और हाथ की उंगलियों को भी मॉडिफाई करवाना चाहते हैं.

उन्होंने फ्रेंच अखबार मिडी लिब्रे से कुछ समय पहले बताया था कि, वे बचपन से ही इंसानी शरीर के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी पैशनेट रहे हैं. ये शख्स जब सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था तब उसे एहसास हुआ कि वह उस तरह से अपना जीवन नहीं जी पा रहा है जैसे वो जीना चाहता है. फिर 24 साल की उम्र में एंथनी ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां जाकर उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह से बदल डाला. उन्होंने बताया, कि वह हर वक्त अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में ही सोचते हैं और अब यह उनके लिए काफी सामान्य बात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com