विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

फ्लाइट में यात्रा के दौरान सूटकेस के उड़ गए चिथड़े, अगर आप भी करने जा रहे सफर तो हो जाएं सावधान

ऊपर से नीचे तक, बैग का किनारा पूरी तरह से खराब हो गया था, और सामने के ज़िप वाले हिस्से को आधा काटकर खुला छोड़ दिया गया था. पूरे सूटकेस के चिथड़े उड़ गए थे.

फ्लाइट में यात्रा के दौरान सूटकेस के उड़ गए चिथड़े, अगर आप भी करने जा रहे सफर तो हो जाएं सावधान
फ्लाइट में यात्रा के दौरान सूटकेस के उड़ गए चिथड़े

हवाई जहाज से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने के दौरान यात्रियों को जो सामान्य चिंताएं होती हैं उनमें से एक उनके सामान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. हवाई अड्डे की साजोसामान संबंधी गलतियों के परिणामस्वरूप अक्सर सामान गुम या क्षतिग्रस्त हो जाता है.

ऐसी घटना की एक वायरल तस्वीर रेडिट पोस्ट में देखी जा सकती है, जो पूरी तरह से बर्बाद सूटकेस को दिखाती है.

कैप्शन में लिखा है, यात्री के भतीजे ने क्षतिग्रस्त सूटकेस की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की. "मेरे चाचा का सूटकेस उनकी फ्लाइट के बाद."

ऊपर से नीचे तक, बैग का किनारा पूरी तरह से खराब हो गया था, और सामने के ज़िप वाले हिस्से को आधा काटकर खुला छोड़ दिया गया था. पूरे सूटकेस के चिथड़े उड़ गए थे.

यात्रा के दौरान शख्स की बदकिस्मती का नतीजा है कि टूटे सूटकेस की वायरल पोस्ट ने यात्रियों के बीच सामान की चिंता पैदा कर दी है. तब से, हैरान सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो पर 97 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से अधिक कमेंट्स कर डाले हैं.

सूटकेस की हालत देखते ही इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरु कर दी. एक शख्स ने लिखा, "कुछ इस सूटकेस को चबाने वाले खिलौने के रूप में इस्तेमाल करते थे."

एक Reddit यूजर ने मजेदार अंदाज़ में पूछे इतने सारे सवाल, क्या उन्होंने इसमें आग लगा दी? क्या विमान सामान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया? क्या कोई अजगर विमान का पीछा कर रहा था? "

एक अन्य यूजर ने पूछा, "क्या फ्लाइट लैंड हुई, या उन्होंने इसे रास्ते में ही फेंक दिया?"

फिल्म 'मिली' स्क्रीनिंग में स्पॉट हुई सारा अली खान और अनन्या पांडे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com