विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

इस शेफ ने बनाया 'दुनिया का सबसे महंगा बर्गर', 4 लाख से ज्यादा है कीमत, 'द गोल्डन बॉय' रखा डिश का नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शेफ ने 'दुनिया का सबसे महंगा बर्गर' बनाया है. यह बर्गर 5,000 यूरो का बिका है, जो लगभग 4.5 लाख है. इस डिश को द गोल्डन बॉय नाम दिया गया है. 

इस शेफ ने बनाया 'दुनिया का सबसे महंगा बर्गर', 4 लाख से ज्यादा है कीमत, 'द गोल्डन बॉय' रखा डिश का नाम
इस शेफ ने बनाया 'दुनिया का सबसे महंगा बर्गर'.
नई दिल्ली:

बर्गर ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं. बर्गर के शौकीन लोगों ने काफी महंगे-महंगे बर्गर खाए भी होंगे, लेकिन क्या कभी आपने लाखों रूपये खर्च करके बर्गर खाया है? आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शेफ ने 'दुनिया का सबसे महंगा बर्गर' बनाया है. यह बर्गर 5,000 यूरो का बिका है, जो लगभग 4.5 लाख है. इस डिश को द गोल्डन बॉय नाम दिया गया है. 

नीदरलैंड के वूर्थुइज़न में De Daltons diner के रॉबर्ट जान डे वीन (Robbert Jan de Veen) ने रोज़मर्रा के बर्गर को दिलचस्प और खास तरीके से तैयार किया है. उन्होंने अपने kingofhamburgers नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बर्गर की एक तस्वीर साझा की है. 

इन चीजों से तैयार किया जाता है बर्गर
डाइनर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे बर्गर को बेलुगा कैवियार, किंग क्रैब, स्पैनिश पैलेट इबेरिको, व्हाइट ट्रफल और इंग्लिश चेडर चीज़ का उपयोग करके अन्य चीजों के साथ तैयार किया जाता है. इसमें एक बारबेक्यू सॉस भी है, जो दुनिया की सबसे महंगी कॉफी बीन्स में से एक कोपी लुवाक से बनाई जाती है.

इसके अलावा, बन को डोम पेरिग्नन शैंपेन के आटे के साथ बनाया जाता है और इसके टॉप पर सोने की पत्ती रखी जाती है. 

द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, बर्गर को नीदरलैंड स्थित व्यापारिक समूह रेमिया इंटरनेशनल को बेचा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री से मिले पैसों को वीन द्वारा एक एनजीओ को दान कर दिया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: