विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

चलते हुए ऑटो रिक्शे से इस लड़की के कूदने की वजह जानकर सहम जाएंगे आप...

चलते हुए ऑटो रिक्शे से इस लड़की के कूदने की वजह जानकर सहम जाएंगे आप...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु: बेंगलुरु की युवती रंजनी शंकर के रात में सुरक्षित घर पहुंचने और एक ऑटो चालक के उसके लिए मददगार साबित होने संबंधी पोस्ट बीते सप्ताह फेसबुक पर वायरल हुआ था। इसके बाद इस घटना के विपरीत बेंगलुरु से ही अब एक ऐसा पोस्ट सामने आया है जो महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रहा है। नेहा अग्रवाल नाम की लड़की ने फेसबुक पर यह पोस्ट साझा किया है जिसमें उसने अपना खौफनाक अनुभव सुनाया है।

नेहा अग्रवाल ने बताया है कि वह बेंगलुरु में 20 जुलाई को रात में करीब 8 बजे ऑटो रिक्शे में सफर कर रही थी। इस दौरान उसे सामने से आने वाले वाहनों की लाइट में दिखा कि रिक्शे में सीट के पीछे के हिस्से में कोई बैठा है और उसके पास कोई धातु की वस्तु है। नेहा ने तुरंत ऑटो रिक्शे से कूदने का फैसला लिया। तेज बारिश के बीच जैसे ही रिक्शा गोपालन मॉल के मोड़ पर धीमा हुआ, नेहा ने उसमें से छलांग लगा दी। इस दौरान वह एक कार से भी टकराई लेकिन सौभाग्य से उसे कोई चोट नहीं लगी।  

मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के अधिकारी ने उसे देखा और दौड़कर उसके पास पहुंचा। नेहा ने ऑटो रिक्शे की तरफ इशारा किया तो पुलिस ने उसे रोक लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें सीट के पीछे के हिस्से में एक छोटा लड़का बैठा हुआ मिला। उसके हाथ में चाकू था। पुलिस अधिकारी ने ऑटो  चालक और लड़के को पकड़ लिया और अन्य पुलिस कर्मियों ने नेहा हो दूसरे ऑटो में बिठाकर रवाना किया। नेहा ने अपनी पोस्ट में बेंगलुरु पुलिस को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है।

नीचे उसकी पूरी पोस्ट पढ़ें:
 

It happened yesterday near Jayadeva Circle. I was heading in an Auto towards BTM, while passing the under bridge it felt...

Posted by Neha Agrawal on Tuesday, 21 July 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंगलुरू, नेहा अग्रवाल, आटो रिक्शा, अपराध, चाकू, Crime, Auto Riksha, Bangluru, Neha Agrawal, Traffic Police, बेंगलुरु, ऑटो रिक्‍शा, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस, Bangalore Traffic Police, Bengaluru Traffic Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com