खुशी हमें कब मिलती है? जब हमें अच्छा भोजन मिलता है, कहीं पसंद की जगह घूमने जाते हैं, हमारी शादी होती है. कहने का मतलब है कि जब हमारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं तो हमें खुशी मिलती है. मगर जब हम किसी की मदद करते हैं तो हमें सुकून मिलता है. सोशल मीडिया पर यूं तो बहुतेरे वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर कुछ वीडियो दिल के काफी करीब होते हैं. ऐसे वीडियो को देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इश वीडियो को देखने के बाद आप बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे.
देखें वीडियो
Helping is a human duty pic.twitter.com/aFwImnOZM9
— Great Videos (@Enezator) December 9, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर समान लेकर जा रहा होता है. सामान भारी होने के कारण वो थकने लगता है, मगर मज़बूरीवश वो रुकता नहीं है, आगे बढ़ता रहता है. तभी रास्ते से एक शख्स अपनी दो बेटियों के साथ गुजर रहा होता है. उसके एक हाथ में दो आइस्क्रीम भी मौजूद हैं. वो आइस्क्रीम को अपनी बेटियों को दे देता है और सड़क पर जाकर उस शख्स की मदद करता है. ये वीडियो बहुत ही सुकून देता है और हमें अहसास कराता है कि हमें दूसरे इंसान की मदद करनी चाहिए.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Enezator नाम के यूज़र ने शेयर किया है. 50 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह शख्स बहुत ही भाग्यशाली है. इनकी बेटियां भी देख रही हैं. इन्हें कितनी अच्छी शिक्षा मिलेगी. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारा वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं