देश के एक जाने-माने रेसलर 'द ग्रेट खली' को भला कौन नहीं जानता. दुनियाभर में अपने नाम का परचम लहरा चुके 'द ग्रेट खली' ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती हैं. उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी वो अपने मुक्के से ईंट को तोड़ते नजर आते हैं, तो कभी क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें वह दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आम्गे को एक हाथ से उठाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे देखकर खली की आलोचना कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर द ग्रेट खली और ज्योति आम्गे का यह वीडियो एक दिन पहले पोस्ट किया गया है, जिसे खूब देखा जा रहा है. वीडियो में खली एक हाथ से ही ज्योति को पूरी तरह उठा लेते हैं और फिर हवा में घुमाते नजर आते हैं. बाद में वो उन्हें अपने पैर पर बिठा लेते हैं. इस दौरान ज्योति खूब हंसती हुई और शर्माती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खुद खली ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 47 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की मजेदार और मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसको सबवे समझकर खा मत जाना.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये खली सर का टेडी बियर है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'खली सर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'भगवान की माया देखिए कोई इतना बड़ा कोई इतना छोटा.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'सर इन्हें उछाल कर चांद मत दिखा देना.'
जानकारी के लिए बता दें कि, द ग्रेट खली की हाइट 7 फीट 1 इंच है. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली ज्योति आम्गे के नाम दुनिया के सबसे छोटे कद वाली महिला का खिताब है. वो अक्सर ही रील्स और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ज्योति दुनियाभर में घूम चुकी हैं और तमाम सिलेब्रिटीज से मिल चुकी हैं. उन्होंने देश विदेश के बड़े शोज में भी हिस्सा लिया है.
ये भी देखें- Heat Wave: Delhi NCR में Red Alert, IMD की Warning, अगले 5 दिन भीषण गर्मी का कहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं