धरती पर डॉक्टर को ईश्वर का रूप कहा जाता है. इंसान जब बीमार होता है तो डॉक्टर ही हैं, जो बचाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि ये चमत्कार है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को एक डॉक्टर साहिबा मुंह में सांस देकर ज़िंदा करने की कोशिश कर रही हैं. वो तब सांस देती रहीं, जब तक बच्ची सांस नहीं लेने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इससे पहले यह वीडियो वायरल हो चुका है.
देखें वायरल वीडियो
डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 21, 2022
बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन' दिया, बच्ची में साँस आ गई।👏🏼❤️#Salute #Doctor #respect pic.twitter.com/1PQK8aiJXQ
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के अधिकारी सचिन कौशिक ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने जानकारी दी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा. बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी. बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन' दिया, बच्ची में साँस आ गई.
जानकारी के मुताबिक, आगरा के सीएचसी में जब बच्ची का जन्म हुआ, तब शरीर में कोई हलचल नहीं थी. बच्ची को फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, लेकिन जब उससे भी कुछ फायदा नहीं हुआ तब डॉक्टर सुरेखा ने नवजात को मुंह से सांस देना शुरू कर दिया. वो लगभग 7 मिनट तक ऐसा ही करती रहीं, जिसके बाद नवजात ने हरकत करना शुरू कर दिया. अब इस वीडियो को देखकर लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
26 सेकंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक लगभग 8 लाख बार ये देखा जा चुका है. इस वीडियो पर 83 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइख किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है, डॉक्टर साहिबा को सलाम. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- डॉक्टर वाकई में भगवान होते हैं.
वीडियो देखें- विक्की कौशल ने सफेद शर्ट में ढाया कहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं