थाइलैंड में एक अजीब घटना सामने आई है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी घर की टॉयलेट सीट से सांप निकल सकता है। नहीं न... लेकिन ऐसा हुआ है। इतना ही नहीं सांप ने टॉयलेट के लिए गए व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट (जननांग) को जख्मी कर दिया। हालात यह रहे कि पति-पत्नी ने मिलकर सांप को निकालने की कोशिश की, ताकि ज्यादा नुकसान न हो। किसी तरह से वह सांप से खुद को छुड़ा पाए। इस बीच सांप ने पीड़ित को इतना घायल कर दिया कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। अजगर को निकालने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन पर कॉल करना पड़ा, तब जाकर उसे निकाला जा सका। वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
आधे घंटे तक चला संघर्ष
हुआ यह कि 38 वर्षीय अत्थापॉर्न बूनमैकचुए जब सुबह टॉयलेट के लिए गए, तो सबकुछ सामान्य था। जैसे ही वह टॉयलेट सीट पर बैठे कि एक अजगर सीवर पाइप के जरिए आ गया और उसने उनके प्राइवेट पार्ट (जननांग) को दबोच लिया...बूनमैकचुए चीख उठे... उन्होंने जब नीचे देखा तो उन्हें एक विशाल अजगर नजर आया। उन्होंने अपनी पत्नी को बुलाया और दोनों ने सांप को निकालने की कोशिश की। इस बीच वह खून से लथपथ हो गए, लेकिन अजगर को हटा नहीं सके। बाद में उन्होंने एक उपाय आजमाया और बेहद लंबे सांप को रस्सी से बांधकर दरवाजे के सहारे खींचा। जैसे-तैसे वह लगभग 30 मिनट तक के संघर्ष के बाद सांप को अलग करने में सफल हुए, लेकिन बूनमैकचुए को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उनका काफी खून बह चुका था और जननांग भी काफी जख्मी हो गया था।
हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि अत्थापॉर्न अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बहुत ही साहस का काम किया। उनकी पत्नी और बच्चे सदमे में हैं, लेकिन अत्थापॉर्न इतने चोटिल होने के बावजूद मुस्करा रहे हैं और बात कर रहे हैं। इस बीच मीडिया भी उनका लगातार इंटरव्यू ले रहा है।
थाइलैंड मीडिया की खबरों के मुताबिक लंबे संघर्ष के दौरान टॉयलेट की दीवारें और फ्लोर खून से रंग गए। बूनमैकचुए को भर्ती करवाने के बाद टॉयलेट से अजगर को निकालने के लिए इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया गया। बाद में शौचालय को तोड़कर अजगर को पकड़ा गया। देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं