Mobile Phone Addiction: आज के दौर में मोबाइल लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. अगर थोड़ी देर के लिए भी मोबाइल पास न हो तो ऐसा लगता है मानो जिंदगी रुक सी गई है. लोग कुछ भी कर रहे हों, लेकिन उनके हाथ में मोबाइल जरूर रहता है. यहां तक कि अब तो बच्चे भी एक मिनट के लिए मोबाइल से दूर नहीं रहते. इतना ही नहीं, एक-दो साल के बच्चे भी अब मोबाइल के लिए ज़िद करने लगे हैं. ऐसे में बच्चों को मोबाइल से दूर रखना माता-पिता के लिए थोड़ा मुश्किल सा हो गया है.
सोशल मीडिया पर आए दिन लोग किसी न किसी तरह से मोबाइल की लत छुड़ाने के तरीके बताते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का ऐसा तरीका अपनाया कि बच्चे मोबाइल देखकर ही डर जाएंगे. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बदायूं के एक स्कूल का है. जहां के टीचर्स ने बच्चों को जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.
देखें Video:
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो ये दिखा दें ये वीडियो..!
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) September 11, 2024
यूपी के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल… pic.twitter.com/4XrNZXWR2a
वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल में बच्चों के सामने टीचर्स ने मिलकर एक नाटक किया है, ताकि बच्चे फोन से दूर रहें. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं और रोते हुए बताती हैं कि पिछले कई दिनों में उन्होंने कई बार मोबाइल देखा था इसलिए उिनकी आंखों से खून निकल रहा है. ये सुनते ही बच्चे सहम जाते हैं और टीचर को देखने लगते हैं.
इसके बाद जब टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए कहते हैं तो बच्चे डर से मना कर देते हैं. जब टीचर पूछती हैं कि क्या अब वो मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे, तो बच्चे मना कर देते हैं. इस वीडियो को एक्स पर @VikashMohta_IND नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक लगभग 9 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेरों यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि टीचर्स की ये कोशिश वाकई सराहनीय है, लेकिन ये तरीका सिर्फ छोटे बच्चों के साथ ही अपनाया जा सकता है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं