विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

काला चश्मा पर साड़ी वाली टीचर ने किया ऐसा धमाल डांस, एनर्जी के आगे स्टूडेंट्स ही नहीं कैटरीना कैफ भी लगेंगी फीकी

टीचर्स को भी अगर खुलकर डांस करने की छूट मिले तो वो स्टूडेंट्स पर भारी पड़ सकते हैं. न हो यकीन तो आप देख सकते हैं वायरल वीडियो जिसमें टीचर्स का डांस स्टूडेंट्स के भी छक्के छुड़वा रहा है.

काला चश्मा पर साड़ी वाली टीचर ने किया ऐसा धमाल डांस, एनर्जी के आगे स्टूडेंट्स ही नहीं कैटरीना कैफ भी लगेंगी फीकी
डांस में टीचर्स ने बच्चों को भी छोड़ दिया पीछे, जमकर लगाए ठुमके

स्कूल में ऐसे बहुत से मौके आते हैं जब स्टूडेंट्स को डांस करने का मौका मिलता है और जब यार दोस्त मंच पर डांस करते दिखते हैं तो ऑडियंस में बैठे उनके साथी भी डांस करने लगते हैं. लेकिन टीचर्स ये लिबर्टी नहीं ले सकते. उन्हें गरिमा और डिसिप्लिन बनाए रखने के लिए खुद पर काबू रखना ही पड़ता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि जरूरत पड़ने पर टीचर्स डांस नहीं कर सकते. या डांस में वो कमजोर होते हैं. टीचर्स को भी अगर खुलकर डांस करने की छूट मिले तो वो स्टूडेंट्स पर भारी पड़ सकते हैं. यकीन न हो तो आप खुद देख सकते हैं एक वायरल वीडियो जिसमें टीचर्स का डांस स्टूडेंट्स के भी छक्के छुड़वा रहा है.

साड़ी में टीचर ने किया एनर्जेटिक डांस

द जेजेजेजेजे नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि हमें कुछ कूलेस्ट टीचर्स मिली हैं. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि माहौल किसी स्कूल का या कॉलेज का है जहां फुल ऑन मस्ती जारी है. स्टूडेंट्स मंच पर डांस कर रही हैं और साथ में टीचर्स को भी बुला लेती हैं. गाना प्ले होता है कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का काला चश्मा... जिस पर टीचर्स डांस करना शुरू कर देती है. लेकिन सबसे आगे दिखाई दे रही टीचर तो कमाल ही कर देती हैं. वो गाने की एनर्जी से मैच करती एनर्जी के साथ जबरदस्त स्टेप्स करती हैं.

देखें Video:

मिला ऐसा रिस्पॉन्स

साड़ी में होकर भी टीचर के डांस की स्टेप्स साफ दिखती हैं. उनके डांस को देखकर बाकी टीचर्स पीछे हो जाती हैं और स्टूडेंट्स भी उन्हें रिस्पॉन्स करते हैं. टीचर पूरा डांस करती हैं उनका ये शानदार अंदाज देखकर दूसरी टीचर्स उन्हें गले लगा लेती हैं. इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स ने लिखा कि टीचर स्टूडेंट्स पर भारी पड़ गई. कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी शेयर कर टीचर की तारीफ की. कुछ यूजर्स ने उनके डांस को अमेजिंग बताया.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: