Brothers Dance Performance: शादी का सीजन चल रहा है और आए दिन शादी से जुड़े बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दूल्हा-दुल्हन के डांस के अलावा अब माता-पिता और भाई-बहन के डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें दुल्हन के भाइयों ने अपने डांस से लोगों का दिल खुश कर दिया है. सोचिए अगर आपकी शादी हो और आपके भाई आपको अपने डांस से सरप्राइज कर दें, तो आपको कैसा लगेगा? शायद ये आपके लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होगा. ऐसा ही कुछ हुआ इस दुल्हन के साथ, जिसको अपने संगीत पर अपने भाइयों से ये प्यारा सा सरप्राइज मिला. दुल्हन के दो भाइयों ने विक्की कौशल के पॉप्युलर सॉन्ग तौबा-तौबा पर अपने डांस धूम मचा दी.
वैभव खार और विवेक खार ने स्टेज पर इस वक्त आग लगा दी जब दोनों ने तौबा तौबा के हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया, इस दौरान वहां मौजूद सभी गेस्ट झूम उठे और जमकर तालियां बजाईं. इस वीडियो को अबतक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जब बहन दुल्हन होती है लेकिन भाई मुख्य कार्यक्रम होते हैं”.
देखें Video:
भाइयों के जबरदस्त डांस और एनर्जी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उनकी परफॉर्मेंस शाम का मुख्य आकर्षण बन गया और उनकी बहन के लिए एक कभी न भुलाया जाने वाले पल बन गया. अभिनेता करणवीर शर्मा भी अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की तरह वैभव और विवेक के तौबा तौबा डांस से काफी इंप्रेस हुए.
तौबा तौबा रिलीज होने के तुरंत बाद वायरल हो गया जब सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने के डांस स्टेप्स को रिक्रिएट करने की कोशिश की. यह ट्रैक फिल्म बैड न्यूज का है, जिसमें विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी हैं. यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं