विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2019

शादी के 8 महीने ही बाद पति को हुआ पत्नी के अफेयर का शक, गुस्से में उठाया चाकू और...

तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.

शादी के 8 महीने ही बाद पति को हुआ पत्नी के अफेयर का शक, गुस्से में उठाया चाकू और...
तमिलनाडु में पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग किया.

तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वह उसे एक थैले में भरकर नहर में फेंकने पहुंच गया लेकिन वहां लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के शिमोगा निवासी मुनीअप्पन (28) और निविता (19) मेत्तुकड्डई में रह रहे थे. दोनों की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी.

मां के पेट के अंदर हुई जुड़वे बच्चों की लड़ाई, वायरल हुआ VIDEO

उन्होंने बताया कि दंपति के बीच अकसर झगड़ा होता था क्योंकि मुनीअप्पा निविता पर शक करता था. सोमवार रात को उनके बीच झगड़ा हुआ और व्यक्ति ने निविता के गले पर चाकू से वार किया और बाद में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने सिर को एक बैग में रखा और शरीर को टाट के बोरे में रखा.

बेटी कर रही थी महंगा फोन खरीदने की जिद, मां ने गुस्से में डांटा तो कर लिया यह काम

इसके बाद बाइक पर इन दोनों थैलों को रखकर वह एक नहर में इन्हें फेंकने के लिए चल दिया. बहरहाल, कुछ लोगों ने थैले में से महिला का पैर निकला हुआ देख लिया और शोर मचा दिया. इसके बाद मुनीअप्पन बाइक छोड़कर नहर में कूद गया. बाद में उसे दबोच लिया गया और पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com