विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2024

सर, प्यार-मोहब्बत सब धोखा है....छात्र का उत्तर पढ़ लोगों की छूटी हंसी, वायरल पोस्ट पर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Answer Sheet Viral: आजकल आंसर शीट में बच्चे कुछ भी लिख दे रहे हैं. अब इस छात्र ने टीचर को लेकर ऐसी बात लिखी है कि पढ़ने वाला भी सौ बार सोचेगा कि आखिर यह है क्या? लेकिन आपको हंसी जरूर आएगी.

सर, प्यार-मोहब्बत सब धोखा है....छात्र का उत्तर पढ़ लोगों की छूटी हंसी, वायरल पोस्ट पर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
बच्चे ने आंसरशीट में लिखी प्यार की ऐसी परिभाषा, पढ़कर छूटी मास्टर जी की भी हंसी

Viral Post: मनोरंजन का चौथा पर्दा इंस्टा रील (सोशल मीडिया) अब दिन-ब-दिन और भी मजेदार होता जा रहा है, जिसे देखो अपनी दिलचस्प रील बनाकर लोगों का मनोरंजन कर लाइक बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर मजेदार कंटेंट का ही पैसा है, जो जितना अच्छा कंटेंट छोड़ेगा, उसे उतने ही ज्यादा लाइक्स मिलेंगे. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं और अपने हुनर से लोगों को हंसा रहे हैं. इस कड़ी में एक ऐसा पोस्ट सामने आया है, जो कि बनाया हुआ है, लेकिन मजेदार है. इस पोस्ट में छात्र और टीचर के बीच की केमिस्ट्री को शो किया गया है. आइए देखते हैं आखिर क्या है यह पोस्ट.

'सर, प्यार- मोहब्बत सब धोखा है' (Hilarious Post Viral)

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में एक कंटेंट एडिटर ने कुछ इस तरह अपना दिमाग चलाया है कि पढ़ने वालों को 100 फीसदी हंसी आएगी ही. दरअसल, इस पोस्ट में प्रेम की परिभाषा क्या है? सवाल का इतना मजेदार और लोटपोट करने वाला उत्तर लिखा है कि पढ़ने वाला यही सोचेगा कि लोग क्रिएटिविटी में कहां तक पहुंच गए हैं. इस सवाल का उत्तर है- 'सर, प्यार, मोहब्बत सब धोखा है, हमारी पढ़ाई पर ध्यान दो, अभी भी मौका है'. अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. आइए इस पोस्ट पर लोग कैसे-कैसे और क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं, वो भी देख लेते हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों की पोस्ट पढ़ छूटी हंसी (Social Media Viral Post)

इस पोस्ट पर सबसे पहले लोगों की हंसी छूट रही है और वो इस पर पहले लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, 'एक बात बताओ, कौन से स्कूल में ऐसी पढ़ाई हो रही है'. एक और यूजर लिखता है, 'इसका फ्यूचर तो ब्राइट है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'इसे तो कुछ ज्यादा ही मार्क्स मिल गए हैं'. एक और ने लिखा है, 'ओह माय गॉड मुझे तो पता ही नहीं था कि ऐसा उत्तर भी लिखा जा सकता है'. वहीं, कई यूजर्स का ध्यान पोस्ट की डेट पर भी गया है, जो शॉकिंग है.

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com