
जय शांति शर्मा दिल्ली के जंतर मंतर में पीएम नरेंद्र मोदी से शादी करने की मांग को लेकर एक माह से हड़ताल कर रही हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जय शांति का दावा- उन्हें सिर्फ नरेंद्र मोदी ही समझ सकते हैं
कई लोगों ने शादी का प्रस्ताव दिया, पर पीएम मोदी में है खास बात
जंतर-मंतर से हटाया तो पीएम आवास जाकर भूख हड़ताल करेंगी
एनडीटीवी ने मौके पर जाकर यह कोशिश की कि जंतर-मंतर से आंदोलनकारियों को हटाए जाने से पहले कुछ ऐसे लोगों की कहानियां सामने लाएं जो न जाने कितने समय से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जंतर-मंतर की कहानियों में सबसे अलग और रोचक कहानी जयपुर की जय शांति शर्मा की है. 45 साल की जय शांति पिछले एक महीने से भूख हड़ताल पर बैठी हैं और मांग भी ऐसी कि जिसे सुनकर लोग उन्हें पागल कहते हैं. हमने जय शांति से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करना चाहती हैं क्योकि उन्हें सिर्फ मोदी जी ही समझ सकते हैं.
यह भ पढ़ें : जंतर-मंतर पर नहीं होंगे धरना-प्रदर्शन, NGT ने दिए दिल्ली सरकार को रोक लगाने के निर्देश
जय शांति की मानें तो उनके पति ने 1989 में उन्हें शादी के एक साल बाद ही छोड़ दिया था, वे तब से अकेली हैं. उन्होंने हमें यह भी बताया कि उन्हें कई लोगों ने शादी का प्रस्ताव दिया पर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में ही वो बात नजर आई.
जय शांति से हमने जब पूछा कि मोदी जी की तो पहले ही जशोदा बेन से शादी हो चुकी है, तो जय शांति ने तपाक से जवाब दिया कि मोदी जी तो जशोदा बेन के साथ रहते नहीं. जय शांति ने यह भी कहा कि अगर मोदी जी मान गए तो वे दहेज में मोदी जी को दो करोड़ रुपये भी दहेज के रूप में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर देंगी.
VIDEO : अब कहां होगी सुनवाई
जय शांति को हमने जब बताया कि उन्हें जल्द ही कोर्ट के आदेश की वजह से जंतर-मंतर से हटा दिया जाएगा तो वे बोलीं कि अगर ऐसा हुआ तो वे प्रधानमंत्री आवास जाकर भूख हड़ताल करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं