
मुंबई की एक सड़क पर एक आवारा कुत्ते (Stray Dog) के लैम्बॉर्गिनी हुराकैन (Lamborghini) का रास्ता रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गया है, जिससे यूज़र्स बेहद हैरान हैं. इस क्लिप में नारंगी रंग की सुपरकार धीमी होती दिखाई दे रही है और कुत्ता उसके रास्ते में मजबूती से खड़ा है. जैसे ही ड्राइवर गाड़ी को मोड़ने की कोशिश करता है, कुत्ता उसके साथ-साथ चलता है और बीच-बीच में गाड़ी पर भौंकता भी है. थोड़ी देर की टक्कर के बाद, लैम्बॉर्गिनी आखिरकार तेज़ी से आगे बढ़ती है, लेकिन एक आवारा कुत्ता उसका पीछा तब तक करता रहता है जब तक वह नज़रों से ओझल नहीं हो जाती.
ये है रियल बॉस
15 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन था, "कलेश, सर डॉगेश और लैम्बॉर्गिनी के बीच." कमेंट्स में, यूज़र्स ने इसे "सड़क का असली बॉस" कहा.
Kalesh b/w Sir Dogesh and Lamborghini
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 15, 2025
pic.twitter.com/EbgnzoErvI
इस क्लिप पर मीम्स, एडिट्स और मज़ेदार साउंडट्रैक की बाढ़ आ गई, जिनमें से हर डॉगी के इस अनोखे रवैये पर हैरानी जताई. एक यूज़र ने लिखा: "डोगेश भाई इतने बड़े लोगों से क्यों उलझ रहे हो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब की दादागिरी है डॉगी राजा की. लेम्बोर्गिनी की सिटी पिट्टी गुम हो गई और वो भाग खड़ी हुई." एक अन्य कमेंट में लिखा है, "भाई ने सचमुच लैंबो को धमकाया."
पिछले साल, एक आवारा कुत्ते की रोबोटिक कुत्ते पर प्रतिक्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह पल आईआईटी कानपुर में चार दिवसीय तकनीकी महोत्सव के दौरान कैद किया गया था. इस क्लिप में, एक कुत्ता पहले रोबोट के चारों ओर दौड़ता है और उसके डिज़ाइन और बनावट को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता है. फिर वह रोबोट के साथ खेलने की कोशिश करता है, और रोबोट भी उसकी हरकतों का जवाब देता है. इसी क्लिप में दूसरे कुत्ते भी अपने इलाके में मशीन को समझने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है 'ऑरा फॉर्मर'? रेसिंग बोट पर डांस कर दुनियाभर में हुआ वायरल, जानें इसके बारे में सबकुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं