ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान स्टीव वॉ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुई है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दरअसल, मामला ये है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच के दौरान स्टीव वॉ आइस्क्रीम का आनंद ले रहे थे, तभी कैमरा उनपर फोकस कर दिया गया. फिर क्या, सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो गया.
वीडियो देखें
Steve Waugh given the George Constanza treatment… spotted eating an ice cream at the #AusOpen @wwos #AusOpen2022 pic.twitter.com/8hD86klzZh
— Anthony Clark (@AnthonyClarkAU) January 27, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान स्टीव वॉ आइस्क्रीम खाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग बहुत ज्यादा रिएक्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को @AnthonyClarkAU नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.
Let poor Steve Waugh eat his ice cream in peace. Show some respect ???????? #AusOpen
— Dave ???????? (@KISSMyArt72) January 27, 2022
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया के कई यूज़र्स ने मीम्स और कमेंट्स की बरसात कर दी. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा. बेचारा स्टीव वॉ, आइस्क्रीम खाते हुए नज़र आ रहे हैं.
Steve Waugh spent several minutes mentally disintegrating that ice cream before devouring it #AusOpen
— Steve Smith (@stevesmithffx) January 27, 2022
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये बेहद फनी वीडियो है. वैसे आपको इस वीडियो में क्या खास दिख रहा है. आप हमें सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं