यह ख़बर 08 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मकड़ी का जहर संभवत: होगा नया वियाग्रा

खास बातें

  • आर्म्ड स्पाइडर, बनाना स्पाइडर या फोनेयुट्रिया निग्रिवेंटर के नाम से मशहूर आठ टांगों वाली यह मकड़ी दक्षिण एवं मध्य अमेरिका में पाई जाती है।
लंदन:

अगली बार जब आपके बेडरूम में कोई मकड़ी दिखे, तो घबराएं नहीं क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी एक प्रजाति वास्तव में पुरुषों की काम वासना में इजाफा करने में मददगार हो सकती है। आवारागर्दी करने वाली ब्राजीली मकड़ी के एक बार काटने के कई प्रभाव देखे गए और उनमें चार घंटों तक पुरुष जननांग में उत्तेजना शामिल है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार अब अमेरिका के मेडिकल कालेज ऑफ जॉर्जिया के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मकड़ियों के विष में मौजूद टॉक्सिन पुरुष जननांग में तनाव नहीं आने की बीमारी (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) के इलाज में मददगार हो सकता है। आर्म्ड स्पाइडर, बनाना स्पाइडर या फोनेयुट्रिया निग्रिवेंटर के नाम से मशहूर आठ टांगों वाली यह मकड़ी दक्षिण एवं मध्य अमेरिका में पाई जाती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com