नई दिल्ली:
एन्ड्रॉयड फोनों के आ जाने के बाद के इस युग में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से भारत के शहरों में रहने वाला आज की पीढ़ी का तो शायद ही कोई शख्स अनजान होगा... हमारे देश के बहुत-से नेता-अभिनेता लाखों-करोड़ों फॉलोअरों के साथ अपनी बातें बांटते ही रहते हैं, और अक्सर प्रशंसकों से तारीफें हासिल करते रहते हैं... हालांकि कभी-कभार किसी बयान की वजह से उन्हें विवादों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन फिर भी ट्विटर का ज़ोर और इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है...
ट्विटर अपनी बात को बेहद कम शब्दों में कहने की भी सुविधा देता है, सो, नामी-गिरामी हस्तियां उसका इस्तेमाल बाकी सोशल मीडिया वेबसाइटों के मुकाबले कुछ ज़्यादा करती हैं... और हां, ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह अपनी लोकेशन बताने की सुविधा है, जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट के साथ बता सकते हैं कि आप इस वक्त कहां मौजूद हैं...
अब हम आपका ध्यान एक ऐसी बहुत बड़ी गलती की ओर दिलाना चाहते हैं, जो ट्विटर ने की है, और जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कभी चाहें भी, तो अपनी लोकेशन नहीं दिखा पाएंगे... वैसे, जम्मू के सामान्य नागरिक भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपनी लोकेशन नहीं दिखा पा रहे हैं, या जिन्होंने लोकेशन दिखाई भी है, वे पाकिस्तान या चीन में दिखाई देते हैं...
दरअसल, ट्विटर पर जब आप लोकेशन चुनने के लिए जम्मू टाइप करते हैं, तो जो विकल्प (ऑप्शन) ट्विटर आपके सामने परोसता है, उनमें जम्मू को 'पाकिस्तान' का हिस्सा बताया जाता है, और अगर आप राज्य का पूरा नाम जम्मू एवं कश्मीर लिख देंगे, तो ट्विटर के मुताबिक वह चीनी गणराज्य का हिस्सा दिखाई देगा...
आप खुद भी ऐसा कर देख सकते हैं... ट्विटर पर लॉगिन करने के बाद आप जब नया ट्वीट करने वाला बॉक्स खोलेंगे, उसमें लोकेशन चुनने वाला विकल्प चुनिए... वहां जैसे ही आप 'Jammu' टाइप करेंगे, ट्विटर द्वारा दिए विकल्प होंगे - 'Jammu, Pakistan' तथा 'Jammu and Kashmir, People's Republic of China'...
हम नहीं जानते कि ट्विटर का ध्यान इस बहुत बड़ी गलती की तरफ आज तक गया है या नहीं, लेकिन इसे जल्द से जल्द ठीक होना चाहिए, क्योंकि जम्मू एवं कश्मीर भारतवर्ष का हिस्सा है, और विकल्पों में भी ऐसा ही दिखना चाहिए, वरना उस राज्य में रहने वाले भारतीय कम से कम ट्विटर पर कभी खुद को भारत का हिस्सा नहीं दिखा पाएंगे...
ट्विटर अपनी बात को बेहद कम शब्दों में कहने की भी सुविधा देता है, सो, नामी-गिरामी हस्तियां उसका इस्तेमाल बाकी सोशल मीडिया वेबसाइटों के मुकाबले कुछ ज़्यादा करती हैं... और हां, ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह अपनी लोकेशन बताने की सुविधा है, जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट के साथ बता सकते हैं कि आप इस वक्त कहां मौजूद हैं...
अब हम आपका ध्यान एक ऐसी बहुत बड़ी गलती की ओर दिलाना चाहते हैं, जो ट्विटर ने की है, और जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कभी चाहें भी, तो अपनी लोकेशन नहीं दिखा पाएंगे... वैसे, जम्मू के सामान्य नागरिक भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपनी लोकेशन नहीं दिखा पा रहे हैं, या जिन्होंने लोकेशन दिखाई भी है, वे पाकिस्तान या चीन में दिखाई देते हैं...
दरअसल, ट्विटर पर जब आप लोकेशन चुनने के लिए जम्मू टाइप करते हैं, तो जो विकल्प (ऑप्शन) ट्विटर आपके सामने परोसता है, उनमें जम्मू को 'पाकिस्तान' का हिस्सा बताया जाता है, और अगर आप राज्य का पूरा नाम जम्मू एवं कश्मीर लिख देंगे, तो ट्विटर के मुताबिक वह चीनी गणराज्य का हिस्सा दिखाई देगा...
आप खुद भी ऐसा कर देख सकते हैं... ट्विटर पर लॉगिन करने के बाद आप जब नया ट्वीट करने वाला बॉक्स खोलेंगे, उसमें लोकेशन चुनने वाला विकल्प चुनिए... वहां जैसे ही आप 'Jammu' टाइप करेंगे, ट्विटर द्वारा दिए विकल्प होंगे - 'Jammu, Pakistan' तथा 'Jammu and Kashmir, People's Republic of China'...
हम नहीं जानते कि ट्विटर का ध्यान इस बहुत बड़ी गलती की तरफ आज तक गया है या नहीं, लेकिन इसे जल्द से जल्द ठीक होना चाहिए, क्योंकि जम्मू एवं कश्मीर भारतवर्ष का हिस्सा है, और विकल्पों में भी ऐसा ही दिखना चाहिए, वरना उस राज्य में रहने वाले भारतीय कम से कम ट्विटर पर कभी खुद को भारत का हिस्सा नहीं दिखा पाएंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं