ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने कोलकाता (Kolkata) की एक पार्टी के बारे में पोस्ट किया है जहां किसी ने एक साथ 125 आइटम का ऑर्डर दिया. हो सके तो इसे दोबारा पढ़ें लेकिन यह सच है. इतना कि गोयल ने 31 दिसंबर को एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि वह पश्चिम बंगाल की राजधानी में इस विशेष पार्टी में शामिल होना चाहते थे.
अब, इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए, गोयल ने बताया कि ऑर्डर में 125 'रुमाली रोटियां' थीं. गोयल ने अपने पोस्ट में कहा, "वास्तव में कोलकाता की पार्टी में शामिल होना चाहता हूं - जहां किसी ने एक ही ऑर्डर में 125 आइटम का ऑर्डर दिया था."
इसके तुरंत बाद, यश देसाई नाम के एक एक्स यूजर ने कमेट सेक्शन में गोयल से पूछा, "कितने ड्राइवर उस ऑर्डर को उठाएंगे?"
1 delivery partner
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023
(just checked - all 125 are rumali rotis 😂)
गोयल की पोस्ट पर ज़ोमैटो की मज़ेदार प्रतिक्रिया पर एक नज़र डालें:
yaha party ho rhi hai ya bhandara? https://t.co/XrQxmYrZ5W
— zomato (@zomato) December 31, 2023
इस बीच, दीपिंदर गोयल ने नए साल की पूर्व संध्या पर कई ज़ोमैटो ऑर्डर के आंकड़े भी शेयर किए. उदाहरण के लिए, यह: "किसी अन्य राज्य को भारत के बाहर से महाराष्ट्र जितने ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं." उन्होंने एक अलग पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि ज़ोमैटो ने इस नए साल की पूर्व संध्या पर "एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर" लिए.
उन्होंने कहा, “सभी का अत्यंत आभार. वास्तव में हमारे सभी डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्तरां पार्टनर्स के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं