इंटरनेट पर आपने कई ऐसी स्टोरीज देखी होंगी, जहां लोगों ने अच्छी खासी नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरू किया और सफलता प्राप्त की. लेकिन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ने इसलिए अपनी नौकरी छोड़ी, क्योंकि उसे सुकून नहीं मिल रहा था. उसने अब अपना चाय का ठेला लगाया है, जिसका नाम उसने इंजीनियर चायवाला (Engineer Chaiwala) रखा है. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है.
तस्वीर में एक चाय का ठेला दिख रहा है, जहां इंजीनियर चाय बना रहा है. ठेले के बोर्ड पर बड़ा-बड़ा इंजीनियर चायवाला लिखा है. वो 8 रुपये में इम्युनिटी चाय और मसाला चाय बेच रहे हैं. इसके लिए 15 रुपये की साउथ इंडियन कॉफी और 12 रुपये में नागपुरी तर्री पोहा बेच रहे हैं. ठेले के नीचे उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने चाय बेचने का फैसला किया.
ठेले के नीचे लिखा है, 'वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इंटेलिजें, ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं. जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं. मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था. हर रोज मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली. मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं. मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की छोटी सी शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला.'
अवनीष शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है...सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!! नौकरी की संतुष्टि के साथ ‘इंजीनियर चायवाला'
आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है...सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!!
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2020
‘इंजीनियर चायवाला' with job satisfaction.????
PC: SM pic.twitter.com/8Q6vvEN34S
इस पोस्ट को अवनीष ने 30 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स भी हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
MBA Chaiwala has a similar story. He is now a millionaire. https://t.co/jzBCIe7Fp9
— Digvijay B. Shrivastava (@digvijaytweets) August 30, 2020
Definitely ! Only Engineer can do this
— Anil Jayswal (@Anil__AJ) August 30, 2020
दुनिया अजब-गजब है
— चंदन सिंह (@Chandan90791586) August 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं