विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

सोशल मीडिया पर 'छलावा' ऐसे भी दिया जाता है... ये सब देखकर हैरान रह जाएंगे!

सोशल मीडिया पर 'छलावा' ऐसे भी दिया जाता है... ये सब देखकर हैरान रह जाएंगे!
Facebook पर Matthew Rycroft द्वारा पोस्ट किए वीडियो का स्क्रीनशॉट
जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, उनमें से अधिकांश ने सोशल मीडिया 'सिलेब्रिटी' Essena O'Neill  का नाम सुना होगा जो हाल ही में सोशल मीडिया को तिलांजलि देने के चलते और ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की यह किशोरी ने इंस्ट्राग्राम (Instagram) पर अपने लाखों फॉलोअर्स के चलते खूब पैसा कमा चुकी हैं। लेकिन, अपनी 'परफेक्ट जीवन जीने वाली इंसान' की इमेज से उक्ता चुकीं Essena O'Neill ने यूट्यूब पर यह कहते हुए इंस्ट्राग्राम से विदा ली- खुद को, जिन्दगी को और अपनी बॉडी को एकदम परफेक्ट दिखाने की वे सभी कोशिशें कितनी काल्पनिक और फर्जी थीं।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए दिखाया जा रहा जीवन, हो सकता है, असल में सच को प्रतिबिंबित न करता हो। यह बताती हुई एक शॉर्ट फिल्म ऑस्ट्रेलियन डायरेक्टर मैथ्यू रेक्रोफ्ट (Matthew Rycroft) ने बनाई है जिसमें ग्लैमरस लाइफ शो करती हुईं तस्वीरें कैसे 'बनाई' जाती हैं, ये दिखाया गया है।

एक अंधेरे कमरे में एक अजीब सा दिखने वाला इंसान जिसका jennywanderlust नाम से इंस्ट्राग्राम पर अकाउंट है, वह अपने अकाउंट से जो तस्वीरें पोस्ट करता दिखाया गया है। इन तस्वीरों को उसने कुछ कटआउट्स के जरिए और बैकग्राउंड में खूबसूरत लोकेशन्स दिखाते हुए बनाया है।

ये तस्वीरें किस हद तक फर्जी हो सकती हैं, यह देखने के लिए यह वीडियो जरूर देखें...

वैसे अगर आप लोगों की एक्साइटिंग तस्वीरें फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर देख देखकर 'परेशान' होते रहे हों.. तो हो सकता है सचाई वह न हो, बल्कि कुछ ओर हो..

देखें यह वीडियो :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंस्टाग्राम, फेसबुक, फर्जी तस्वीरें, Instagram, Facebook, Youtube, यूट्यूब