विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

London Thumkda पर जरा हटके Dance Video हुआ वायरल, यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिख रहे लोग कुछ अलग सी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं और कुछ हटकर करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

London Thumkda पर जरा हटके Dance Video हुआ वायरल, यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन
जगमगाती ड्रेस में इन लोगों का डांस देख यूजर्स हुए कंफ्यूज

जरा सोचिए... कोई तड़कता-भड़कता सा फिल्मी गाना हो और उसकी धुन पर जगमगाते हुए कपड़ों में कुछ लोग डांस कर रहे हों तो, फिर क्या शानदार नजारा होगा. ऐसा ही एक चमचमाता हुआ डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ खास डांसर्स डांस करते नजर आ रहे हैं. ये सुनकर अजीब लग सकता है कि, भला कोई दूसरे ग्रह के डांसर्स धरती पर आ कर डांस कैसे कर सकते हैं. ये तो मुमकिन नहीं. दरअसल, इस वीडियो में कुछ हटके दिखाने की कोशिश की गई है.

यहां देखें पोस्ट

लंदन ठुमकदा पर डांस

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डांसर हरनिध कौर सूरी ने इस वीडियो को शेयर किया है. हरनिध कौर सूरी इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनके डांस वीडियो लाखों में लाइक्स भी हासिल करते हैं. इस बार हरनिध कौर सूरी ने लंदन ठुमकदा गाने पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ कुछ और भी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोग कुछ अलग सी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं, जिसकी खास बात ये है कि उनके मास्क और ड्रेस दोनों पर लाइट लगी हुई है, जो म्यूजिक की रिदम के साथ जगमगा रही है.

ऐसा है लोगों का रिएक्शन

इस डांस को देखने के बाद लोगों ने एक बार फिर हरनिध कौर सूरी के डांस की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए है. जो फुल ऑन एनर्जी के साथ लाइट से सजे डांसर्स के साथ डांस कर रही हैं. लाइट लगी ड्रेस पहन कर डांस करने वाले ये लोग शाइन्स क्रीड ग्रुप के मेंबर हैं. एनर्जेटिक डांस स्टेप्स के साथ-साथ लाइट से जगमगाती ड्रेस इनके डांस की खासियत है.

पामेला चोपड़ा के निधन के बाद आदित्य चोपड़ा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dancers From Mars, Harnidh Kaur Suri, वायरल डांस वीडियो मार्स डांसर्स, Energetic Dance On London Thumkda, London Thumkda Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com