
Tricky puzzle with answer: सोचिए अगर कोई आपसे पूछे कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप प्यास लगने पर पी सकते हैं, भूख लगने पर खा सकते हैं, और ठंड में जलाकर खुद को गर्म भी रख सकते हैं? सुनने में आसान लगने वाला ये सवाल असल में इतना ट्रिकी है कि कई लोगों के दिमाग का दही बन गया. यह पहेली इन दिनों इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त वायरल हो रही है. @aakifah_diary नाम के अकाउंट ने इस सवाल को रील फॉर्मेट में शेयर किया, जिसे अब तक 44 लाख से ज्यादा व्यूज़, 17 हजार लाइक्स और 3800 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
पहेली क्या है? (viral paheli on instagram)
प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना...बताओ क्या है?
ऑप्शंस:
(A) पानी
(B) बर्फ
(C) नारियल
(D) लकड़ी
लोगों के जवाब और सही उत्तर (dimag wali paheli)
- पहले ऑप्शन यानी पानी को देखें, तो वो सिर्फ पिया जा सकता है, खाया या जलाया नहीं जा सकता.
- बर्फ पिघलाकर पी तो सकते हैं, लेकिन खा भी नहीं सकते और जलाना तो नामुमकिन है.
- लकड़ी को आप सिर्फ जला सकते हैं...ना पी सकते हैं, ना खा सकते हैं.
अब आता है सबसे दिलचस्प ऑप्शन...नारियल (viral puzzle answer)
- नारियल एक ऐसा यूनिक फ्रूट है, जो इन तीनों ज़रूरतों को पूरा करता है.
- उसका पानी पिया जा सकता है.
- सफेद गूदा खाया जा सकता है.
- और उसका खोल ठंड में जलाया जा सकता है.
इसलिए, सही जवाब है: (C) नारियल (coconut puzzle answer)
कमाल की बात यह है कि हजारों यूजर्स ने बिना ऑप्शन पढ़े ही कमेंट में नारियल या उसका इमोजी डालकर सही जवाब दिया. यह रील सिर्फ एक पहेली नहीं बल्कि ब्रेन एक्सरसाइज बन गई है. लोग इसे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि देखा जा सके कि किसका दिमाग सबसे तेज़ है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं