नई दिल्ली:
अगर किसी अरबपति करोबारी को कोई चीज पसंद आ जाए तो वह क्या करेगा? बाजार जाकर उसे खरीद लाएगा? अगर आपका जवाब हां है तो एक बार फिर से सोच लीजिए. क्योंकि जब आप सही जवाब जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
बात हो रही है महिंद्रा ग्रुप के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा की और ट्विटर पर उनके शॉपिंग हैबिट से जुड़े एक सवाल पर उनके जवाब की. आनंद महिंद्रा ने किसी कार के विषय में ट्वीट किया था जिसे खरीदने की सलाह उन्हें ट्विटर पर मिली और महिंद्रा ने उसका शानदार जवाब दिया. और अब उनके उस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही मिल रही है.
ये सब तब शुरू हुआ जब महिंद्रा ने इटली की डिजाइन एवं इंजीनियरिंग फर्म पिनिंफरिना के कॉन्सेप्ट कार मासेराटी बर्डकेज के विषय में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'वह एक पिंजरा है जिसमें मैं कैद होना नापसंद नहीं करूंगा.'
उसके बाद किसी ने ट्वीटर पर महिंद्रा से कहा कि वो उस कार को खरीद क्यों नहीं लेते.
हम यकीन से कह सकते हैं कि सवाल पूछने वाले शख्स के साथ ही किसी और ने भी नहीं सोचा होगा कि इसका जवाब क्या मिलेगा. आप भी देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया...
यह कहना बेमानी है कि महिंद्रा का शानदार जवाब ट्विटर पर हिट हो गया.
बात हो रही है महिंद्रा ग्रुप के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा की और ट्विटर पर उनके शॉपिंग हैबिट से जुड़े एक सवाल पर उनके जवाब की. आनंद महिंद्रा ने किसी कार के विषय में ट्वीट किया था जिसे खरीदने की सलाह उन्हें ट्विटर पर मिली और महिंद्रा ने उसका शानदार जवाब दिया. और अब उनके उस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही मिल रही है.
ये सब तब शुरू हुआ जब महिंद्रा ने इटली की डिजाइन एवं इंजीनियरिंग फर्म पिनिंफरिना के कॉन्सेप्ट कार मासेराटी बर्डकेज के विषय में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'वह एक पिंजरा है जिसमें मैं कैद होना नापसंद नहीं करूंगा.'
That's one cage I wouldn't mind being imprisoned in. Pininfarina sustains its legendary & pathbreaking designs. https://t.co/Q5UNZNK1AN
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2017
उसके बाद किसी ने ट्वीटर पर महिंद्रा से कहा कि वो उस कार को खरीद क्यों नहीं लेते.
@anandmahindra what stops you from buying it?Go for it.
— siddhant khanna (@khanna_siddhant) January 24, 2017
हम यकीन से कह सकते हैं कि सवाल पूछने वाले शख्स के साथ ही किसी और ने भी नहीं सोचा होगा कि इसका जवाब क्या मिलेगा. आप भी देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया...
We bought the company instead...(Pininfarina) 😊 https://t.co/beNzPTLN9t
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2017
यह कहना बेमानी है कि महिंद्रा का शानदार जवाब ट्विटर पर हिट हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप, पिनिंफरिना, मासेराटी बर्डकेज, ऑनलाइन ट्रोल्स, ट्विटर, Anand Mahindra, Mahindra Group, Pininfarina, Maserati Birdcage, Online Trolls, Twitter