विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

ट्विटर पर कार खरीदने की सलाह देने वाले को आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा जवाब कि...

ट्विटर पर कार खरीदने की सलाह देने वाले को आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा जवाब कि...
नई दिल्‍ली: अगर किसी अरबपति करोबारी को कोई चीज पसंद आ जाए तो वह क्‍या करेगा? बाजार जाकर उसे खरीद लाएगा? अगर आपका जवाब हां है तो एक बार फिर से सोच लीजिए. क्‍योंकि जब आप सही जवाब जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

बात हो रही है महिंद्रा ग्रुप के एक्‍जि‍क्‍यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा की और ट्विटर पर उनके शॉपिंग हैबिट से जुड़े एक सवाल पर उनके जवाब की. आनंद महिंद्रा ने किसी कार के विषय में ट्वीट किया था जिसे खरीदने की सलाह उन्‍हें ट्विटर पर मिली और महिंद्रा ने उसका शानदार जवाब दिया. और अब उनके उस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही मिल रही है.

ये सब तब शुरू हुआ जब महिंद्रा ने इटली की डिजाइन एवं इंजीनियरिंग फर्म पिनिंफरिना के कॉन्‍सेप्‍ट कार मासेराटी बर्डकेज के विषय में ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, 'वह एक पिंजरा है जिसमें मैं कैद होना नापसंद नहीं करूंगा.'
 
उसके बाद किसी ने ट्वीटर पर महिंद्रा से कहा कि वो उस कार को खरीद क्‍यों नहीं लेते.
 
हम यकीन से कह सकते हैं कि सवाल पूछने वाले शख्‍स के साथ ही किसी और ने भी नहीं सोचा होगा कि इसका जवाब क्‍या मिलेगा. आप भी देखिए उन्‍होंने क्‍या जवाब दिया...
 
यह कहना बेमानी है कि महिंद्रा का शानदार जवाब ट्विटर पर हिट हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप, पिनिंफरिना, मासेराटी बर्डकेज, ऑनलाइन ट्रोल्‍स, ट्विटर, Anand Mahindra, Mahindra Group, Pininfarina, Maserati Birdcage, Online Trolls, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com