सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसको काफी शेयर किया जा रहा है. स्लोवाकिया में अचानक हवा में उड़कर कार टनल से टकरा गई. ये एक्सीडेंट CCTV में कैद हो गया. बर्फीली सतह से फिसलकर कार हवा में उड़ गई और टनल से टकरा गई. कार चला रहा ड्राइवर बच गया. लेकिन कार की बुरी हालत हो गई. स्लोवाकिया पुलिस ने फुटेज रिलीज किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया.
Indonesia Tsunami: समुद्र किनारे चल रहा था Rocks कॉन्सर्ट, अचानक आ गई सूनामी, देखें VIDEO
स्लो मोशन वीडियो में देखा जा सकता है कि BMW कार सड़क के पास बर्फीली सतह पर फिसली और हवा में उड़ गई. कार से चिंगारियां निकलीं और कार क्रैश हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है. 44 वर्षीय शख्स कार को चला रहा था. जिसको गंभीर चोटें नहीं आई हैं. बाद में उसने ब्रीथ टेस्ट पास कर ली.
नाइजीरिया में लड़कों ने गाया शाहरुख खान का गाना 'कल हो न हो', वायरल हुआ VIDEO
देखें VIDEO:
पुलिस ने बताया- '44 वर्षीय शख्स कार को चला रहा था. ड्राइवर पूरी तरह से ठीक है. बीथ टेस्ट भी उसने पास कर लिया है. गाड़ी चलाते समय वो नशे में नहीं था. हादसे की वजह नींद हो सकती है.' फेसबुक पर इस वीडियो को लाखो व्यूज मिल चुके हैं और शेयर किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं