फरीदाबाद:
फ़रीदाबाद में एक ऐसी बहन है जिसने रक्षा बंधन के दिन अपने प्यारे भाई से राखी के दिन कुछ नहीं लिया बल्कि उसे इस दिन एक ऐसा अनमोल तोहफा दिया है जो एक मिसाल बन गया है।
राखी के दिन बहन ने अपने बड़े भाई को अपनी एक किडनी देकर उसे राखी का नायाब तोहफा देकर जीवन दान दिया है।
दरअसल, फ़रीदाबाद के स्प्रिंग फील्ड कालोनी में रहने वाले 44 साल के श्रीनिवास ठाकुर की दो साल पहले दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं।
डॉक्टर से विचार-विमर्श किया गया तो उन्हें प्ररिवार के किसी सदस्य से किडनी दान करने की बात कही। यह बात सुनकर उसकी छोटी बहन 34 साल की आशा उनकी जिन्दगी में एक किरण लेकर आई और डॉक्टर की बात सुनकर वह तैयार हो गई उसका ब्लड ग्रुप जांच किया और दोनों का मैच हो गया उसने रक्षा बंधन के दिन अपने भाई राखी नहीं बांधी बल्कि उसने इसके एवज में अपने भाई को किडनी दी। दोनों को एकसाथ ऑपरेशन थियटर में ले जाया गया जहां दोनों का ऑपरेशन करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ और तीन बजे तक चला। दोनों की हालत में सुधार है।
राखी के दिन बहन ने अपने बड़े भाई को अपनी एक किडनी देकर उसे राखी का नायाब तोहफा देकर जीवन दान दिया है।
दरअसल, फ़रीदाबाद के स्प्रिंग फील्ड कालोनी में रहने वाले 44 साल के श्रीनिवास ठाकुर की दो साल पहले दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं।
डॉक्टर से विचार-विमर्श किया गया तो उन्हें प्ररिवार के किसी सदस्य से किडनी दान करने की बात कही। यह बात सुनकर उसकी छोटी बहन 34 साल की आशा उनकी जिन्दगी में एक किरण लेकर आई और डॉक्टर की बात सुनकर वह तैयार हो गई उसका ब्लड ग्रुप जांच किया और दोनों का मैच हो गया उसने रक्षा बंधन के दिन अपने भाई राखी नहीं बांधी बल्कि उसने इसके एवज में अपने भाई को किडनी दी। दोनों को एकसाथ ऑपरेशन थियटर में ले जाया गया जहां दोनों का ऑपरेशन करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ और तीन बजे तक चला। दोनों की हालत में सुधार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं