एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जीवमंडल सिमलीपाल नेशनल पार्क (Similipal National Park) पिछले दो हफ्तों से क्षेत्र में जंगल की आग के बाद से चर्चा में है. राज्य सरकार ने बुधवार को कहा, बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिथाबाटा रेंज में आग पर काबू पा लिया गया है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां जंगल में बारिश में फॉरेस्ट ऑफिसर डांस (Park Woman Forest Officer Dances) कर रही हैं. वो बारिश से इतनी खुश नजर आ रही हैं कि डांस करने लगीं.
वह बारिश की बौछार के बीच खुशी से चिल्ला रही हैं और डांस कर रही हैं. वीडियो में वह अकेली बारिश में डांस कर रही हैं और भगवान से सुनने के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं. वह क्लिप में '"बहोत जियादा बरशा दे (हमें और बारिश दें)" चिल्लाती हैं.' इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है.
रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस तरह की बारिश भगवान की मदद की तरह है. ओडिशा के सिमलीपाल में अग्निशमन दल में शामिल महिला वनपाल की खुशी देख सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि वर्तमान MODIS उपग्रह डेटा के अनुसार आग नियंत्रण में है'
देखें Video:
Such rains are like helping hands of God. One can see the happiness of lady forester involved in firefighting in Similipal, Odisha. Good news is that fire is under control as per the current MODIS satellite data.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 10, 2021
Via @ykmohanta pic.twitter.com/6RVagrCxQz
इस वीडियो को उन्होंने 10 मार्च की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ऑरिजनल वीडियो को डॉक्टर युगल किशोर मोहंता ने शेयर किया है. उनके मुताबिक, महिला ऑफिसर का नाम स्नेहा ढल है. उनके मुताबिक, स्नेहा पूरे समय सिमलीपाल में थीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं.
The real empowered Nature Lover Forester Mrs. Sneha Dhal who has been involved in dousing the fire in Similipal 24×7 and finally happy with grace of God " The Rain"@PMOIndia @CMO_Odisha @TheGreatAshB @dpradhanbjp @DM_Mayurbhanj @BasudevNews pic.twitter.com/s4WCO62XgW
— Dr. Yugal Kishore Mohanta (@ykmohanta) March 10, 2021
ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
This just warms your heart! https://t.co/dWngdWoZFh
— Lopamudra (@lopamohanty) March 11, 2021
You are a hero, forester Mrs. Sneha Dhal. Thank you for working relentlessly to contain the monstrous blazes that have engulfed Similipal. We are all very grateful for what you are doing! https://t.co/hg6sFeXUxn
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) March 11, 2021
That's one rain! Brings out the child and mother, together in her!!! Soul satisfying. https://t.co/u618rmlFxP
— Gowrishankar (@Gowrishankar005) March 11, 2021
The Prayers have been answered... #Raining #Similipal. https://t.co/S6B0iHfBbk
— 𝗦𝗮𝗿𝗼𝗷 𝗞𝗮𝗻𝘁𝗮 𝗥𝗼𝘂𝘁 (@ImSarojR) March 11, 2021
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के कार्यालय ने कहा, "राज्य सरकार द्वारा विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से समय पर की गई कार्रवाइयों से राज्य में चल रही जंगल की आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं