कोरोना वायरस का असर धार्मिक स्थलों पर भी साफ देखा जा रहा है. आंध्र प्रदेश के तिरुमला के श्रीवेंकटेश्वर मंदिर जहां हर वक्त रौनक होती थी वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. ANI के रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर में शादी के लिए पहले से जो बुकिंग की गई है उसे संपन्न करवा दिया जा रहा है लेकिन शाम होते ही भीड़-भाड़ से बचने के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है.
Andhra Pradesh: A pre-booked marriage was allowed to take place at Sri Venkateswara Temple in Tirumala yesterday evening even as the temple premises wore a deserted look after its closure in wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/yAlBppAdb3
— ANI (@ANI) March 21, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से मंदिरों में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक एवं दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार कम हो रही है. साथ ही मंदिर के आसपास के बाजारों को भी खाली करवाया जा रहा है. मंदिर के आसपास के दुकानदारों की रोजी रोटी एक दम से खत्म हो गई है.
हर तरफ लोगों में कोरोना का डर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं सभी मंदिरों के प्रबंध तंत्र द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिरों की साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं