लुधियाना के इस मेडिकल शॉप की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अब आप सोचेंगे आखिर क्या खास है इस फोटो में जो अचानक से वायरल होने लगी? तो चलिए आपको बता दें इस फोटो के वायरल होने के पीछे का कारण. दरअसल पूरी बात यह है कि अक्सर आपने शॉप के साइनबोर्ड पर पिता के साथ बेटे का नाम देखा होगा. लेकिन पंजाब के शहर लुधियाना में एक मेडिकल शॉप के बाहर लगे साइनबोर्ड पर 'गुप्ता एंड डॉटर्स' लिखा है. यानी पिता के साथ बेटी लिखा है. शॉप के ऊपर लगा हुआ साइनबोर्ड सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. जी हां आपने अक्सर किसी कंपनी या शॉप के साइनबोर्ड के बाहर गुप्ता एंड सन्स या इसी तरह के साइन बोर्ड देखे होंगे लेकिन इस तरह के 'गुप्ता एंड डॉटर्स लिखा हुआ देखकर लोग इस दुकानदार की काफी सराहना कर रहे हैं.
इस फोटो को वहीं के रहने वाले डॉक्टर अमन कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है जेंडर भेदभाव के बीच दुकानदार के द्वारा इस तरह का कदम उठाना बेहद सराहनीय है.
Gupta nd daughters .... ???????????????? Unlike all the shops opened in the name of Sons, a medicine shop in association with “Gupta & Daughters” spotted in Ludhiana.
— Dr Aman kashyap (@DrAmankashyap) May 22, 2020
Be the change you want to see in this world ♥️ pic.twitter.com/rRE2JiYHpK
इस वायरल फोटो को अबतक 2 हजार से अधिक लाइक्स और 500 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. इस फोटो को ट्विटर से लेकर फेसबुक तक लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस तरह का साइनबोर्ड महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Love it
— Kiran Manral (@KiranManral) May 22, 2020
Starting of a new era #womenempowerment https://t.co/bhiuRvvXyH
— Jagannath D (@Jagannath2002D) May 22, 2020
I was also telling my father to do this before, he denied. But still happy to see this and will show this to my father too ????????
— Gupta Shagun (@GuptaShagun2) May 22, 2020
Lovely ???????????? so much happy to see different name????
— kamal (@kamals1004) May 22, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं