कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में रहते हैं और कई बार ऐसे शब्द बोल जाते हैं, जिसका मतलब शायद ही किसी को पता होता है. इतना ही नहीं, उनके पास इतने शब्द हैं कि वे एक शब्दकोश भी बना सकते हैं.
हाल ही शशि थरूर ने एक नया शब्द सीखा है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है. ये शब्द है 'Pogonotrophy' है. अंग्रेजी के इस शब्द का मतलब दाढ़ी बढ़ाना होता है. शशि थरुर ने इस शब्द का मतलब समझाते हुए इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लंबी दाढ़ी से किया है.
दरअसल, शशि थरूर से एक यूज़र ने कहा था, ''मैं एक नया शब्द सीखने का इंतज़ार कर रही हूं.'' इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, ''मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रतिन रॉय ने मुझे नया शब्द 'Pogonotrophy' सिखाया है, जिसका मतलब दाढ़ी बढ़ाना होता है.'' थरूर ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महामारी के दौरान दाढ़ी बढ़ाते रहे हैं.''
My friend Rathin Roy, the economist, taught me a new word today: pogonotrophy, which means "the cultivation of a beard". As in, the PM's pogonotrophy has been a pandemic preoccupation... https://t.co/oytIvCKRJR
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 1, 2021
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने पीएम मोदी की दाढ़ी पर कमेंट किया है. इससे पहले भी थरूर पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी पर कमेंट कर चुके हैं. उन्होंने 3 मार्च को ट्विटर पर देश की जीडीपी की तुलना पीएम मोदी की दाढ़ी से की थी.
थरुर ने साल 2017 से 2019-20 तक के आंकड़े दिखाते हुए जीडीपी के आंकड़ों के साथ पीएम मोदी की पांच तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी की दाढ़ी का साइज अलग-अलग है. उन्होंने इस ट्वीट के साथ लिखा था, ‘इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं