कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक युवा क्रिकेटर की कहानी शेयर की है. उस ट्वीट में शशि थरूर ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी ने एक दिव्यांग के व्हीलचेयर खरीदने के लिए अपने पैसे ख़र्च कर दिए. वो क्रिकेटर कई दिनों से दिव्यांग व्यक्ति के लिए पैसे संजो रहा था. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. सभी लोग युवा क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं.
ट्वीट देखें
Young Niranjan Dev of Thiruvananthapuram, whose batting I've been proud to encourage, saved his allowance money from representing Kerala in the Vinoo Mankad trophy to buy a wheelchair for a disabled man. That's a far greater gesture than raising your bat after a century! Shabash! pic.twitter.com/lKxXVVwoXR
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 21, 2021
ट्वीट में देखा जा सकता है कि शशि थरूर ने एक युवक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक जानकारी साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मिलिए तिरुवंतपुरम के युवा खिलाड़ी निरंजन देन से, जिसकी बैटिंग का मैं कायल हूं. मैं हमेशा इनकी तारीफ़ करता हूं. वीनू मांकड़ ट्रॉफी में ये केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन्होंने अपने भत्ते से एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए व्हीलचेयर खरीदा है. ये ख़ुशी एक शतक के बराबर है. शाबाश!
इस ट्वीट को शशि थरूर अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इसे अबतर हज़ार से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. वाकई में निरंजन ने कमाल का काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं