यूं तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपने इमोशन को रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जबर्दस्त वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर दो पैरों से बड़े ही आसानी से इंसानों की तरह चल रहा है. इस बंदर को चलते देख लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर कैसे बड़े ही आराम से चल रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वहीं इश वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं. बंदर को देखने के बाद आपको लगेगा ही नहीं कि ये इंसानों की तरह चल भी सकता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को naturelife_ok नाम के यूज़र ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 47 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट् करते हुए लिखा- वाकई में इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि बंदर ही इंसान हैं और इंसान ही बंदर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं