विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2019

इंसानों की तरह 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' गा सकती है ये सील मछली

इस अध्ययन ने अनुसंधानकर्ताओं को वोकल लर्निंग और इंसानी भाषा के विकास को बेहतर तरीके से समझने का अवसर दिया.

इंसानों की तरह 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' गा सकती है ये सील मछली
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

स्कॉटलैंड के अनुसंधानकर्ताओं ने धूसर रंग वाली सील मछली का अध्ययन करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि ये मछली इंसानी आवाज और ‘ट्विंकल, ट्विंकल लिटिल स्टार' जैसे धुनों की नकल कर सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रूयज के अनुसंधानकर्ताओं ने तीन प्रशिक्षित सीलों को लोकप्रिय धुनों के हिस्से की नकल करते हुए दिखाया है.

अनुसंधानकर्ताओं की टीम द्वारा पता लगाए गए तथ्य गुरुवार को प्रकाशित हुए. इस अध्ययन ने अनुसंधानकर्ताओं को वोकल लर्निंग और इंसानी भाषा के विकास को बेहतर तरीके से समझने का अवसर दिया. 

40 साल से गायब था यह शख्स, अब YouTube की मदद से परिवार से मिला

इस अनुसंधान में यह निकलकर सामने आया कि बोलने में होने वाली परेशानियों के अध्ययन में भी यह सील मछली महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि यह भी उसी तरह से वाक् नली का इस्तेमाल करती है जैसे मनुष्य करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com