बेटी की पढ़ाई में मदद के लिए भारतीय अरबपति ने 12 स्टाफ रखे, बनाया नया बंगला

Britain में एक गुमनाम भारतीय अरबपति की बेटी को सबसे ‘‘अमीर’’ छात्र बताया जा रहा है.

बेटी की पढ़ाई में मदद के लिए भारतीय अरबपति ने 12 स्टाफ रखे, बनाया नया बंगला

Britain में एक गुमनाम भारतीय अरबपति की बेटी को सबसे ‘‘अमीर’’ छात्र बताया जा रहा है. ऐसा दावा है कि उसके परिवार ने Scotland  के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उसकी मदद के लिये 12 कर्मचारियों को नियुक्त किया है. ‘द सन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अरबपति की बेटी स्कॉटलैंड के पूर्वी तट पर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयू की प्रथम वर्ष की छात्रा है.

लड़की ने Cheerleader को कहा कुछ ऐसा, बीच सड़क पर जड़ दिए मुक्के, वायरल हुआ VIDEO

उसकी मदद के लिये एक हाउस मैनेजर (घर का प्रमुख देखभाल करने वाला), तीन सहायक, एक माली, एक घरेलू सहायिका और एक रसोइया होंगे. इनके अलावा तीन अन्य सहायक, एक निजी शेफ और शोफर (ड्राइवर) होंगे. इसके अनुसार इन सभी को परिवार के नये आलीशान बंगले पर नियुक्त किया जायेगा। यह बंगला इसलिए खरीदा गया है ताकि उनकी बेटी को स्कॉटलैंड के विश्वविद्यालय में चार साल की पढ़ाई के दौरान आम छात्रावास में नहीं रहना पड़े.

इस देश में देखा गया 'स्पाइडरमैन', चढ़ता दिखा 12 मंजिली इमारत पर तो पुलिस ने किया ऐसा

कुछ महीने पहले इसके लिये एक विज्ञापन निकाला गया. विज्ञापन में यह कहा गया था कि घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका ‘‘खुशमिजाज, ऊर्जावान’’ होनी चाहिए. भर्ती एजेंसी ‘सिल्वर स्वान’ ने नौकरी का यह विज्ञापन दिया था.

(इनपुट-भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com