विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

वैज्ञानिकों ने 12 दिनों से लगातार गोल चक्कर लगाती भेड़ों का रहस्य खुलने का किया दावा, वीडियो ने डरा दिया था

चीन में भेड़ का वीडियो वायरल होने पर लोग हैरान हो गए थे. 12 दिन से लगातार भेड़ों का इस तरह से चक्कर लगाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने इस पर प्रकाश डाला है और बताया है कि भेड़ कई दिन से बाड़े में हैं. 

वैज्ञानिकों ने 12 दिनों से लगातार गोल चक्कर लगाती भेड़ों का रहस्य खुलने का किया दावा, वीडियो ने डरा दिया था

इस  धरती पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं की अपनी एक अलग पहचान है. कोई उड़ता है, कोई रेंगता है, कोई दौड़ता है. कोई चल सकता है और कोई तैर सकता है. ये सदियों से चलता आ रहा है. मगर जीवों की प्रवृत्तियों में जैसे ही बदलाव देखने को मिलते हैं तो हम चकित हो जाते हैं. अभी हाल ही में चीन में एक मामला देखने को मिला. यहां एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि कई भेड़ 12 दिन से लगातार गोल चक्कर लगा रहे हैं. लोगों को ये मामला हैरान कर देने वाला लग रहा था. इससे पहले कभी ऐसा मामला देखने को नहीं मिला है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस मामले का हल कर लिया गया है. फिलहाल आप वीडियो देखें.

वीडियो देखें

भेड़ को झुंड में चलने की आदत होती हैं. हम अक्सर मुहावरों में कह देते हैं कि भेड़चाल मत करो. इसका मतलब ये हुआ कि भेड़ आगे वाले भेड़ को फॉलो करता है. बिना देखे-जाने वो चलते जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कई भेड़ गोल चक्कर लगा रहे हैं. इस मामले पर इंग्लैंड के ग्लूसेस्टर में हार्टपुरी विश्वविद्यालय में कृषि विभाग के एक प्रोफेसर और निदेशक मैट बेल ने इस विचित्र व्यवहार के बारे में बताते हुए न्यूजवीक को बताया कि “ऐसा लगता है कि भेड़ें लंबे समय तक बाड़े में हैं, और इससे उनमें स्टीरियोटाइपिक व्यवहार का संचार हो गया.

चीन में भेड़ का वीडियो वायरल होने पर लोग हैरान हो गए थे. 12 दिन से लगातार भेड़ों का इस तरह से चक्कर लगाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने इस पर प्रकाश डाला है और बताया है कि भेड़ कई दिन से बाड़े में हैं. 

"उचित भोजन नहीं" के आरोप के बाद जेल में बंद दिल्ली के मंत्री का नया CCTV फुटेज सामने आया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com